Engineer's Day 2023: इंजीनियरिंग छोड़ बॉलीवुड में आए ये स्टार्स, 'तारा सिंह' की 'सकीना' भी हैं शामिल
15 सितंबर को पूरे देश में इंजीनियर डे के रूप में मनाया जाता है. आज इंजीनियर दिवस पर हम उन सितारों की बात करेंगे जो अपने इंजीनियरिंग के करियर को छोड़ बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना सिक्का जमा चुके है.
मुंबई: बॉलीवुड के सितारें जिन्हें हर तरह का टैलेंट है. बॉलीवुड में कुछ ऐसे भी सेलेब्स है जो पहले इंजीनियर थे. लेकिन अब उन्होंने इंजीनियरिंग को छोड़ एक्टिंग करियर को चुन लिया है. बीटेक की पढ़ाई करने के बाद भी उनको फिल्मों की दुनिया में आना था. 15 सितंबर को पूरे देश में इंजीनियर डे के रूप में मनाया जाता है. आज इंजीनियर दिवस पर हम उन सितारों की बात करेंगे जो अपने इंजीनियरिंग को छोड़ बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना नाम बना चुके है. ये सितारें आज इंडस्ट्री में अपना सिक्का जमा चुके है.
अमीषा पटेलबॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल जिनकी हाल ही में 'गदर 2' रिलीज हुई थी. 'गदर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की है. आपको बता दें कि गदर एक्ट्रेस ने 12वीं के बाद उन्होंने अमेरिका से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की थी. दो साल तक इंजीनियरिंग का कोर्स करने के बाद एक्ट्रेस ने अपनी डिग्री को इकोनॉमिक्स में ट्रांसफर करा लिया था.
विक्की कौशल विक्की कौशल जिनकी फिल्म 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' आने वाली है. फिल्म 22 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. विक्की ने भी राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से बीटेक की पढ़ाई की है. लेकिन बॉलीवुड के तरफ रुझान होने के वजह से विक्की ने दो साल बाद ही इंजीनियरिंग छोड़ बॉलीवुड इंडस्ट्री के तरफ आ गए.
कृति सेनन एक्ट्रेस कृति सैनन ने 12वीं की पढ़ाई करने के बाद नोएडा के जेपी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से बीटेक की पढ़ाई की है. लेकिन बीटेक करने के बाद कृति सितारों के इंडस्ट्री में आ गई.
तापसी पन्नू तापसी पन्नू का भी नाम इंजीनियरिंग करने वालों के लिस्ट में शुमार है. आज बॉलीवुड में तापसी ने अपना एक अलग नाम बना लिया है. लेकिन एक्ट्रेस ने भी 12वीं करने के बाद बीटेक की डिग्री हासिल की है. कुछ समय तक तापसी ने बतौर इंजीनियर जॉब भी की है.
कार्तिक आर्यन कार्तिक आर्यन जो आज बॉलीवुड में अपना सिक्का जमा चुके है. एक समय में एक्टर ने भी इंजीनियरिंग की पढ़ाई शुरू की थी, लेकिन क्लासेज को मीस कर कार्तिक ऑडिशन देने जाया करते थे. इंजीनियरिंग की पढ़ाई करते समय इन्होंने मॉडलिंग करियर की भी शुरुआत कर ली थी.