दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

एक्शन की ओर मुड़े 'सीरियल किसर' इमरान हाशमी, फरहान अख्तर की फिल्म में बनेंगे आर्मी ऑफिसर? - इमरान हाशमी आर्मी ऑफिसर

इमरान हाशमी एक आर्मी ऑफिसर का किरदार करने वाले हैं. इस फिल्म को फरहान अख्तर के प्रोडक्शन हाउस एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा बनाया जाएगा. फिल्म के लिए मराठी फिल्म निर्माता तेजस विजय को बतौर डायरेक्टर इस फिल्म के लिए चुना गया है. यह पहली बार होगा जब फरहान अख्तर और इमरान हाशमी ने किसी फिल्म के लिए हाथ मिलाया है.

Emraan Hashmi
Emraan Hashmi

By

Published : Jul 23, 2022, 10:47 AM IST

हैदराबाद :बॉलीवुड के सीरियल किसर इमरान हाशमी ने अपने वर्क प्लेटफॉर्म पैटर्न पूरी तरह से बदल लिया है. अब एक्टर सीरियल किसर से सीधे एक्शन एक्टर की ओर मुड़ गए हैं. अब एक्टर को लेकर खबर आई है कि वह एक फिल्म आर्मी ऑफिसर का किरदार निभाने जा रहे हैं.इमरानपहले से ही यशराज फिल्म्स और धर्मा प्रोडक्शंस जैसे मशहूर हाउस के साथ काम कर रहे थे. अब फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के एक्सेल एंटरटेनमेंट से जुड़ सकते हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म 'ग्राउंड जीरो' में इमरान हाशमी को एक भारतीय सेना अधिकारी का अहम रोल प्ले कर सकते हैं. लेकिन इस खबर एक्टर और प्रोड्यूसर ने कोई पुष्टि नहीं की है. मीडिया की मानें तो इस एक्शन और स्टंट से भरी फिल्म में इमरान हाशमी को एक खौफनाक मिशन पर जंग लड़ते देखा जाएगा. यह मिशन घाटी इलाके से जुड़ा है.

कहा जा रहा है कि अगर इस फिल्म पर मुहर लगती है तो यह पहली बार होगा जब इमरान हाशमी एक ऑफिसर का किरदार करते नजर आएंगे. बता दें, अभी फिल्म को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन इस बीच यह खबर सामने आई है कि फिल्म के लिए निर्देशक का नाम फाइनल हो चुका है.

इस फिल्म को फरहान अख्तर के प्रोडक्शन हाउस एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा बनाया जाएगा. फिल्म के लिए मराठी फिल्म निर्माता तेजस विजय को बतौर डायरेक्टर इस फिल्म के लिए चुना गया है. यह पहली बार होगा जब फरहान अख्तर और इमरान हाशमी ने किसी फिल्म के लिए हाथ मिलाया है.

टाइगर की तैयारी में हैं इमरान

इधर, इमरान हाशमी के फैंस बेचैन हैं, क्योंकि वह सलमान खान के अपोजिट बतौर विलेन फिल्म टाइगर-3 में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म के लिए इमरान ने जिम में खूब पसीना बहाया है. वहीं, इमरान पहली बार अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘सेल्फी’ में दिखाई देंगे. यह फिल्म फरवरी 2023 में बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है.

ये भी पढे़ं : धमकी के बाद सलमान खान ने गन लाइसेंस के लिए किया अप्लाई, एक्टर की जान को है खतरा?

ABOUT THE AUTHOR

...view details