मुंबई : बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान ने तीन साल से गर्त में पड़े बॉलीवुड को फिर से जिंदा कर दिया है. फिल्म 'पठान' को रिलीज हुए पांच दिन हो गए हैं और इसने इन पांच दिनों में दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. इस साल बॉलीवुड की किस्मत संवारने सलमान खान 'टाइगर-3' से बॉक्स ऑफिस पर धहाड़ेंगे. फिल्म में वह एक्टर इमरान हाशमी से दो-दो हाथ करते दिखेंगे. इसके लिए इमरान हाशमी ने दमदार बॉडी बनाई है. अब इमरान ने सोशल मीडिया पर 'पठान' लुक में अपनी तस्वीर शेयर कर एब्स फ्लॉन्ट किए हैं.
टाइगर-3 के लिए इमरान ने बनाई बॉडी
मनीष शर्मा के निर्दशन में बनी फिल्म टाइगर-3 इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म से पोस्टर और टीजर सामने आ चुके हैं. इसमें सलमान खान और कैटरीना कैफ का धांसू लुक और एक्शन देखने को मिल चुका है. टाइगर-3 में अब बस इमरान हाशमी का विलेन लुक देखना बाकी रह गया है. इससे पहले इमरान बार-बार सोशल मीडिया पर अपनी दमदार बॉडी को फ्लॉन्ट कर रहे हैं, जो उन्होंने फिल्म टाइगर-3 के लिए बनाई है.
पठान लुक में आए इमरान हाशमी