मुंबई : अपनी सस्पेंस और थ्रिलर फिल्मों के लिए मशहूर बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी शुक्रवार (24 मार्च) को 44 साल के हो गए. इमरान हाशमी ने 2003 में विक्रम भट्ट की थ्रिलर फिल्म 'फुटपाथ' में आफताब शिवदासानी और बिपाशा बसु के साथ अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद, उन्हें मल्लिका शेरावत और अश्मित पटेल के साथ अनुराग बसु की थ्रिलर फिल्म 'मर्डर' में दिखाया गया, जिसमें दर्शकों ने उनके अभिनय की सराहना की.
'सीरियल किसर' के नाम से मशहूर इमरान ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपनी प्रतिभा साबित की है. 'जन्नत', 'राज सीरीज', 'वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई' और 'हमारी अधूरी कहानी' जैसी फिल्में दर्शकों को खूब पसंद आई. उनके अभिनय कौशल के अलावा, दर्शक हमेशा उनकी फिल्मों के सोलफुल ट्रैक सॉन्ग का भी इंतजार करते हैं. उनके जन्मदिन पर आइए एक नजर डालते हैं उनकी फिल्मों के कुछ ट्रैक पर
'लुट गए' (2021)
2021 में 'लुट गए' ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. इस गाने ने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड कर रहा था. इस गाने में 'सीरियल किसर' कमाल की एक्टिंग की है. यूट्यूब पर इस ट्रैक सॉन्ग के 1 बिलियन से अधिक व्यूज और लगभग 10 मिलियन लाइक्स हैं. इस गाने को आवाज जुबिन नौटियाल ने दिया है.
मैं रहूं या ना रहूं (2019)
'मैं रहूं या ना रहूं' गाना इमरान और ईशा गुप्ता पर फिल्माया गया है, जिसे अरमान मलिक ने बहुत ही खूबसूरती से गाया गया है. यूट्यूब पर इसके 300 मिलियन से अधिक व्यूज है. जबकि 2 मिलियन से अधिक लाइक्स हैं.