दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Emmy Awards 2023: एकता कपूर ने रचा इतिहास, वीर दास को मिला बेस्ट कॉमेडी का अवॉर्ड, देखें विजताओं की लिस्ट - emmy awards 2023 winners

Emmy Awards 2023 : एमी अवार्ड्स 2023 के विजेताओं का एलान कर दिया है. भारत के लिए इस बार दो सेलेब्स टीवी की क्वीन एकता कपूर और कॉमेडियन वीर दास ने अपने नाम यह अवार्ड कर देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है. यह पहली बार है, जब हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के किस कलाकार यह अवार्ड जीता है.

Ekta Kapoor
एमी अवॉर्ड्स

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 21, 2023, 9:25 AM IST

Updated : Nov 21, 2023, 9:44 AM IST

मुंबई :इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स (Emmy Awards 2023) दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित अवार्ड्स में से एक है. न्यूयॉर्क में इस अवार्ड शो का समारोह हुआ, जहां दुनियाभर से आए नॉमिनेशन को जांचने और परखने के बाद विजेताओं के नाम का ऐलान किया है. इस बार इस अवार्ड्स में ओटीटी प्लेटफॉर्म की दो भारतीय सीरीज को भई नॉमिनेशन मिला था. पहला शैफाली शाही की बेस्ट सीरीज दिल्ली क्राइम 2 और दूसरा एक्टर वीर दार के कॉमेडी स्पेशल 'वीर दास': लैंडिंग. इस बीच टीवी की क्वीन और टीवी सीरियल और फिल्म प्रोड्यूस एकता कपूर को आर्ट और मनोरंजन के क्षेत्र में अहम योगदान के लिए इस अवार्ड से नवाजा गया है.

इमोशनल हुईं एकता कपूर

बता दें, एकता कपूर हिंदी सिनेमा में एकमात्र भारतीय हैं, जिन्हें इस अवार्ड से सम्मानित किया गया है. वहीं, एकता कपूर एमी अवार्ड जीतने के बाद भावुक हो गई हैं. एकता कपूर एमी अवार्ड जीतने वाली पहले भारतीय प्रोड्यूसर है. वहीं, एकता इस पल को खुलकर जी रही हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और वीडियो एमी अवार्ड के साथ शेयर किए है. एकता ने लिखा है, मैं आपका एमी आपके घर ला रही हूं,

वीरदास ने मारी बाजी

वहीं, एक्टर वीर दास ने भी एमी अवार्ड जीत इतिहास रच दिआ है. उन्हें बेस्ट यूनीक कॉमेडी के लिए इस इंटरनेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया है. वीर को यूनीक कॉमेडी स्पेशन कैटेगरी अवार्ड मिला है. वीर ने अपना यह अवार्ड डेरी गर्ल्स सीजन 3 के साथ अपना यह अवार्ड शेयर किया है. गौरतलब है कि एमी अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेशन्स का एलान बीती 26 सितंबर 2023 को किया गया था. अलग-अलग कैटेगरी में नॉमिनेशन्स का एलान हुआ था.

विनर्स लिस्ट

बेस्ट एक्टर- मार्टिन फ्रीमैन (रिस्पांडर)

टीवी/मिनी सीरिज- ला काइडा (डाइव) (Dive -La caída)

इंटरनेशनल एमी फॉर किड्स कैटेगरी

लाइव एक्शन- हार्टब्रेक हाई

फैक्चुअल और एंटरटेनमेंट- बिल्ट टू सर्वाइव

एनिमेशन- स्मड्स एंड द स्मूज

ये भी पढे़ं : दर्शकों की मौजूदगी के साथ होगा एमी अवार्ड्स का प्रसारण
Last Updated : Nov 21, 2023, 9:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details