मुंबई :इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स (Emmy Awards 2023) दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित अवार्ड्स में से एक है. न्यूयॉर्क में इस अवार्ड शो का समारोह हुआ, जहां दुनियाभर से आए नॉमिनेशन को जांचने और परखने के बाद विजेताओं के नाम का ऐलान किया है. इस बार इस अवार्ड्स में ओटीटी प्लेटफॉर्म की दो भारतीय सीरीज को भई नॉमिनेशन मिला था. पहला शैफाली शाही की बेस्ट सीरीज दिल्ली क्राइम 2 और दूसरा एक्टर वीर दार के कॉमेडी स्पेशल 'वीर दास': लैंडिंग. इस बीच टीवी की क्वीन और टीवी सीरियल और फिल्म प्रोड्यूस एकता कपूर को आर्ट और मनोरंजन के क्षेत्र में अहम योगदान के लिए इस अवार्ड से नवाजा गया है.
इमोशनल हुईं एकता कपूर
बता दें, एकता कपूर हिंदी सिनेमा में एकमात्र भारतीय हैं, जिन्हें इस अवार्ड से सम्मानित किया गया है. वहीं, एकता कपूर एमी अवार्ड जीतने के बाद भावुक हो गई हैं. एकता कपूर एमी अवार्ड जीतने वाली पहले भारतीय प्रोड्यूसर है. वहीं, एकता इस पल को खुलकर जी रही हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और वीडियो एमी अवार्ड के साथ शेयर किए है. एकता ने लिखा है, मैं आपका एमी आपके घर ला रही हूं,
वीरदास ने मारी बाजी
वहीं, एक्टर वीर दास ने भी एमी अवार्ड जीत इतिहास रच दिआ है. उन्हें बेस्ट यूनीक कॉमेडी के लिए इस इंटरनेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया है. वीर को यूनीक कॉमेडी स्पेशन कैटेगरी अवार्ड मिला है. वीर ने अपना यह अवार्ड डेरी गर्ल्स सीजन 3 के साथ अपना यह अवार्ड शेयर किया है. गौरतलब है कि एमी अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेशन्स का एलान बीती 26 सितंबर 2023 को किया गया था. अलग-अलग कैटेगरी में नॉमिनेशन्स का एलान हुआ था.
विनर्स लिस्ट