मुंबईःबॉलीवुड 'क्वीन' कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' का फर्स्ट लुक पोस्टर गुरुवार को रिलीज हो गया है. फिल्म में कंगना रनौत देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की लुक में नजर आ रही हैं. बता दें कि साथ 'धाकड़ गर्ल' के प्रोडक्शन हाउस मणिकर्णिका फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म 'इमरजेंसी' की एक्ट्रेस होने के साथ वह फिल्म की डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी हैं.
Emergency First Look OUT: पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के लुक में दिखीं कंगना रनौत, देखें वीडियो - पूर्व पीएम इंदिरा गांधी गेटअप कंगना
बॉलीवुड की 'धाकड़ गर्ल' कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज हो गया है. एक्ट्रेस होने के साथ ही वह फिल्म की डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी हैं.
बता दें कि कंगना रनौत ने अपकमिंग फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर और टीजर रिलीज कर दिया है. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्टर और टीजर शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'पेश है वह जिसे सर कहते थे.' पोस्टर में उनका लुक दमदार नजर आ रहा है. वह हाथ में चश्मा पकड़े गहरी सोच में डूबी नजर आ रही हैं.
वहीं, टीजर वॉशिंगटन डीसी के एक कॉल से शुरु होता है. इंदिरा गांधी के लुक में कंगना रनौत को सोशल मीडिया पर खूब सराहना मिल रही है, जिसमें उनका पीए उनसे कहता है कि 'अमेरिका के प्रेसिडेंट ने पूछा है कि क्या वह उन्हें मैडम कहके बुला सकते हैं'. जिस पर ऐक्ट्रेस जबाव देती हैं- 'ठीक है, लेकिन उनसे कह देना मेरे ऑफिस में सभी मुझे सर कहते हैं.'