दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

फिल्म इमरजेंसी से सैम मानेकशॉ के रोल में मिलिंद सोमन का FIRST LOOK जारी, कंगना रनौत ने लिखी ये बात - Sam Manekshaw first look

एक्टर मिलिंद सोमन फिल्म में भारतीय थल सेना के पूर्व सेनाध्यक्ष सैम मानेकशॉ का किरदार करने जा रहे हैं. कंगना रनौत ने फिल्म से एक्टर का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है.

Etv Bharatइमरजेंसी में सैम मानेकशॉ के रोल में मिलिंद सोमन
Etv Bharatइमरजेंसी में सैम मानेकशॉ के रोल में मिलिंद सोमन

By

Published : Aug 25, 2022, 11:23 AM IST

Updated : Aug 25, 2022, 11:30 AM IST

हैदराबाद:बॉलीवुड की 'क्वीन' कंगना रनौत ने अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' से एक और फर्स्ट लुक रिलीज किया है. एक्टर मिलिंद सोमन फिल्म में भारतीय थल सेना के पूर्व सेनाध्यक्ष सैम मानेकशॉ का किरदार करने जा रहे हैं. कंगना रनौत ने फिल्म से एक्टर का फर्स्ट लुक (Milind Soman as Sam Manekshaw First Look) जारी कर दिया है. मिलिंद इस किरदार में दमदार लग रहे हैं.

कंगना ने फिल्म से मिलिंद का फर्स्ट लुक शेयर कर लिखा है, 'गतिशील @milindrunning को #SamManekshaw के रूप में पेश करते हैं, भारत-पाक युद्ध के दौरान भारत की सीमाओं को बचाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले और जिनकी सेवा और उनकी ईमानदारी ; #आपातकाल में एक आकर्षक, एक युद्ध नायक और एक दूरदर्शी नेता'.

बता दें, फिल्म में खुद कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं. इससे पहले एक्ट्रेस अनुपम खेर 'जयप्रकाश नारायण', श्रेयस तलपड़े का 'अटल बिहारी बाजपेयी' और महिमा चौधरी का फर्स्ट लुक सामने शेयर कर चुकी हैं. महिमा फिल्म में पुपुल जयकर (Mahima Chaudhary as Pupul Jayakar) के रोल में नजर आएंगी.

फिल्म की लीड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने फिल्म 'इमरजेंसी' से महिमा चौधरी का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर शेयर कर लिखा था, 'महिमा चौधरी को उस रूप में पेश करते हुए, जिन्होंने ये सब देखा और दुनिया के लिए आयरन लेडी को सबसे ऊपर, करीब और पर्सनल तौर पर देखने के लिए लिखा, #PupulJayakar दोस्त, लेखिका और विश्वासपात्र'.

ये भी पढे़:'इमरजेंसी' में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी बने श्रेयस तलपड़े, फर्स्ट लुक जारी

फैंस कर रहे तारीफ

मिलिंद सोमन का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर आते ही छा गया है. फैंस इस उनके इस लुक से बहुत प्रभावित हो रहे हैं और मानेकशॉ और उनके लुक में फर्क नहीं कर पा रहे हैं. फैंस कंगना के इस पोस्ट पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा है, 'फिल्म के लिए अब इंतजार नहीं हो रहा है.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'यकीन नहीं हो रहा है कि ये मिलिंद सोमन हैं'. एक यूजर लिखता है, मिलिंद और मानेकशॉ एक ही मिट्टी से बने थे क्या? बता दें, इससे पहले फैंस अटल बिहारी बाजपेयी के रूप में एक्टर श्रेयस तलपड़े के लुक से फैंस नाखुश थे. वहीं, अनुपम खेर और कंगना के लुक की तारीफ हुई है.

ये भी पढे़ं : Emergency First Look OUT: पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के लुक में दिखीं कंगना रनौत, देखें वीडियो

Last Updated : Aug 25, 2022, 11:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details