दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

जल्द 'दस जून की रात' शो लेकर आ रहीं एकता कपूर, ये टीवी एक्ट्रेस प्ले करेंगी लीड रोल - एकता कपूर

Ekta Kapoor Show Dus June Ki Raat : एकता कपूर जल्द ही नया टीवी शो लेकर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपने अपकमिंग शो 'दस जून की रात' की झलक दिखाई है. यहां जानिए डिटेल्ट.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 4, 2024, 4:17 PM IST

मुंबई:टीवी जगत को एक से बढ़कर एक हिट टीवी शोज देकर दर्शकों को एंटरटेन करने वालीं निर्माता-निर्देशक एकता कपूर एक बार फिर से अपने नए शो के साथ छोटे पर्दे पर छाने को तैयार हैं. जी हां! 'क्योंकी सास भी कभी बहू थी' निर्माता एकता कपूर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर फैंस को यह जानकारी दी है. इसके साथ ही एकता कपूर ने यह भी बताया है कि टीवी शो में कौन सी एक्ट्रेस होगी. इसके साथ ही प्रोजेक्ट के बारे में यहां जानिए डिटेल्स.

बता दें कि इंस्टाग्राम अकाउंट पर सेट से क्लैपरबोर्ड की एक तस्वीर सेयर कर उन्होंने बताया कि अपकमिंग शो का टाइटल 'दस जून की रात' है. दस जून की रात ! फेवरेट शो शुरू हो चुका है, जय माता दी. शो में लीड एक्ट्रेस की तौर पर बिग बॉस फेम प्रियंका चौधरी नजर आएंगी. अपकमिंग शो में उनके भाई और एक्टर तुषार कपूर के साथ ही प्रियंका चौधरी, मंजित सचदेव, अपर्णा राम की टीम है.

लीड रोल में दिखेंगी प्रियंका चौधरी
जानकारी के अनुसार थ्रिलर-ड्रामा शो का निर्देशन तबरेज खान कर रहे हैं, जो कि एक लोकप्रिय किताब पर बेस्ड है. वहीं, बिग बॉस फेम प्रियंका चौधरी ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर फैंस को जानकारी दी है. प्रियंका चौधरी ने लिखा 'तो चलिए इस कहानी की शुरुआत करते हैं, आप सभी के प्यार से...चलो रोल करें! प्रियंका ने जैसे ही सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया तो एक्साइटेड फैंस ने उनकी पोस्ट पर झमाझम लाइक्स और बधाईयों के साथ कमेंट बॉक्स को भर दिया.

यह भी पढ़ें:WATCH: हाथों में Emmy Award, चेहरे पह बड़ी-सी मुस्कान, न्यूयॉर्क से भारत लौटीं एकता कपूर

ABOUT THE AUTHOR

...view details