हैदराबाद :जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर, दिशा पटानी और तारा सुतारिया स्टारर फिल्म एक विलेन रिटर्न के पोस्टर जारी कर दिए गए हैं. फिल्म के फर्स्ट पोस्टर में सभी किरदारों के दमदार लुक नजर आ रहे हैं. फिल्म की स्टारकास्ट में फिल्म के पोस्टर शेयर कर एक ही कैप्शन दिया है. इसके साथ ही फिल्म का ट्रेलर कब रिलीज होगा इसकी भी जानकारी दी है. फिल्म एक विलेन का सीक्वल पूरे 9 साल बाद आया है, जिसे मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया है.
अर्जुन कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर तारा संग दो पोस्टर शेयर की हैं. एक पोस्टर में यह जोड़ी बाइक पर बैठी नजर आ रही है और दूसरे पोस्टर में स्टेडिंग हैं. इन पोस्टर को शेयर कर अर्जुन कपूर ने लिखा है, ARjun- Hero-heroine ka zamana gaya, now it's time to hail the Villain! हीरो-हीरोईन का जमाना गया, अब विलेन का समय आया है, #EkVillainReturns, ट्रेलर कल रिलीज होगी, फिल्म 29 जुलाई को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही हैं.
वहीं, तारा ने भी यही तस्वीरें शेयर कर अर्जुन कपूर वाला ही कैप्शन दिया है. दिशा ने जॉन अब्राहम संग पोस्टर शेयर कर कैप्शन में लिखा है, हीरो और हीरोइन की स्टोरी तो बहुत है, अब बारी है विलेन की स्टोरी जानने की'.