मुंबई: देशभर में आज 29 जून को ईद-उल-अजहा मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सितारों ने अपने फैंस को ईद की मुबारकबाद दी है. बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी, सनी देओल और साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर और महेश बाबू ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को ईद-उल-अजहा की शुभकामनाएं दी है.
'मर्डर' एक्टर इमरान हाशमी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ईद-उल-अजहा की एक तस्वीर साझा की है, जिसके कैप्शन में 'ईद मुबारक' लिखते हुए सभी को विश किया है. वहीं, 'गदर' स्टार सनी देओल ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर एक क्लिप शेयर करते हुए लिखा है, 'सभी को ईद मुबारक, ईश्वर आप पर और आपके प्रियजनों के जीवन में शांति और समृद्धि के साथ अपनी कृपा व आशीर्वाद बनाए रखें.'
वहीं, इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहने वाली बॉलीवुड की चुलबुली एक्ट्रेस सारा अली खान ने अपने फैंस को ईद-अल-अजहा की शुभकामनाएं दी है. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी फैमिली की पुरानी तस्वीरों के साथ एक कोलाज शेयर किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने 'ईद मुबारक' लिखा है. तस्वीर में सारा अपनी मां अमृता राव और भाई इब्राहिम अली खान संग पोज देती नजर आ रही हैं. जबकि एक फोटो में एक्ट्रेस नमाज अदा करती दिख रही हैं.