दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

ED Notice to Rakul preet Singh: ड्रग्स केस में एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह को ईडी ने जारी किया नोटिस - रकुल प्रीत सिंह खबर

साउथ के साथ ही बॉलीवुड फिल्मों में छाईं एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (ED Notice to Rakul preet Singh) को ईडी ने ड्रग्स केस में नोटिस जारी किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 16, 2022, 3:25 PM IST

Updated : Dec 16, 2022, 3:39 PM IST

हैदराबाद:प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (rakul preet singh) बेंगलुरु ड्रग्स मामले में नोटिस जारी कर 19 दिसंबर को शहर में ईडी अधिकारियों के सामने पेश होने को कहा है. इसके साथ ही ईडी ने बीआरएस पार्टी तंदूर के विधायक पायलट रोहित रेड्डी को भी 19 दिसंबर को बेंगलुरु ड्रग्स मामले में पूछताछ के लिए एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा है.

बता दें कि बैंगलोर ड्रग्स केस तीन साल पहले हुआ था. जानकारी के अनुसार निर्माता शंकरे गौड़ा ने बेंगलुरु में अपने दोस्तों के लिए एक पार्टी का आयोजन किया था. गौड़ा ने मशहूर हस्तियों, राजनीतिक नेताओं और व्यापारियों को पार्टी के लिए आमंत्रित किया था. इससे पहले गोविंदपुरा पुलिस ने मामले में बैंगलोर में एक सेलिब्रिटी को गिरफ्तार किया था और रोहित रेड्डी पर उस पार्टी में (ED Notice to Rakul preet Singh) शामिल होने के आरोप लगे थे, जिसमें कथित तौर पर ड्रग्स की आपूर्ति की गई थी.

इस बीच, ईडी के अधिकारी अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह (ED Notice to Rakul preet Singh) से ड्रग मामले में उनकी भूमिका के संबंध में पूछताछ करेंगे. इससे पहले एजेंसी ने मामले में अभिनेत्री से पूछताछ की थी. वहीं, रोहित रेड्डी ने कहा कि वह 19 दिसंबर को ईडी के सामने पेश होंगे और केंद्रीय एजेंसी के नोटिस की सामग्री की पुष्टि करेंगे. रोहित रेड्डी दो व्यवसायियों कालाहर रेड्डी और संदीप रेड्डी के साथ कथित तौर पर बंगलौर में एक जमीन के मुद्दे से निपटने के लिए कार्यक्रम में शामिल हुए.

यह भी पढ़ें:पृथ्वीराज सुकुमारन समेत इन फिल्मी हस्तियों के यहां पड़ी IT Raid

Last Updated : Dec 16, 2022, 3:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details