दिल्ली : बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस एक बार फिर मुसीबत में आ गई हैं. दिल्ली स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक्ट्रेस को ठग सुकेश चंद्रशेखर संबंधित 200 करोड़ रुपये के रंगदारी मामले में आरोपी पाया है. इस बाबत ईडी बुधवार (17 अगस्त) को एक्ट्रेस के खिलाफ एक चार्जशीट भी दाखिल करेगी.
आरोपी हैं जैकलीन फर्नांडिस?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईडी ने जैकलीन को लेकर कहा है कि वह सुकेश के ठग होने और उसके एक महिला से जबरन वसूली करने के बारे में जानती थीं. बता दें, बीते काफी समय से जैकलीन 200 करोड़ रुपये के इस वसूली मामले में फंसी हुई हैं. ईडी लगातार एक्ट्रेस को तलब कर बार-बार पूछताछ करने के लिए राजधानी दिल्ली बुलाती रहती है.
ये भी पढे़ं :प्राइवेट फोटो पर सुकेश ने किया जैकलीन फर्नांडिस का बचाव, बोले- पैसों के लिए प्यार नहीं किया
ईडी के मुताबिक, सुकेश ने जैकलीन को करोड़ों रुपये के महंगे गिफ्ट दिए थे. इस मामले में ईडी एक्ट्रेस की 7 करोड़ रुपये की संपत्ति भी अटैच कर चुकी हैं. इतना ही नहीं ईडी के मुताबिक, सुकेश ने जैकलीन के परिजनों को भी महंगे गिफ्ट दिए थे, जिसमें 1.32 और 15 लाख के फंड भी शामिल हैं. इसके अलावा सुकेश ने कई बार जैकलीन को बेशकीमती तोहफे भी दिये हैं.