मुंबई:हाल ही में खबर आई थी कि शाहरुख खान की वाइफ गौरी खान को ईडी ने धोखाधड़ी के मामले में नोटिस भेजा है. दरअसल अफवाह थी कि गौरी खान को कथित तौर पर 30 करोड़ रुपये के गबन के आरोप वाली एक कंपनी के संबंध में नोटिस मिला है. लेकिन अब खुद ईडी ने इस बात को नकार दिया है और इस खबर को फेक बताया है.
मंगलवार, 19 दिसंबर को कुछ मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित तौर पर 30 करोड़ रुपये के गबन के आरोपी एक रियल एस्टेट फर्म के मामले में फिल्म निर्माता और इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान को कानूनी नोटिस भेजा है. लेकिन अब ईडी ने इस खबर को झुठलाते हुए इसे फेक बताया है.