Amy Jackson : बिकिनी पहन सोफे पर लेटी अक्षय कुमार की ये एक्ट्रेस, जानें लोगों से कर रही किस चीज की उम्मीद
Amy Jackson : अक्षय कुमार की इस हॉट एंड बोल्ड एक्ट्रेस ने बिकिनी पहन सोफे पर लेट लोगों को बड़ा मैसेज दिया है. जानिए आखिर लोगों से क्या चाहती हैं ये दिलकश हसीना.
एमी जैक्सन
By
Published : Aug 4, 2023, 1:33 PM IST
हैदराबाद :अक्षय कुमार संग फिल्म सिंह इज ब्लिंग और रोबोट 2 में काम कर चुकी इंग्लिश एक्ट्रेस एमी जैक्सन सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं. एमी सोशल मीडिया पर अपनी प्रोफेशनल के साथ-साथ पर्सनल लाइफ भी खुलासे करती रहती हैं. इसके साथ एमी सोशल मीडिया पर अपनी बोल्डनेस के लिए भी पॉपुलर हैं. एमी के सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर कई ऐसी तस्वीरें हैं, जो इंटरनेट का पारा हाई कर चुकी हैं. अब एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट पोस्ट से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है.
एमी को लोगों से कर रही इस चीज की उम्मीद
एक्ट्रेस अपने लेटेस्ट पोस्ट में ब्राउन कलर बिकिनी पहने सोफे पर पड़ी हुई हैं और अपना टोन्ड वह कर्वी फिगर फ्लॉन्ट कर रही हैं. इसी के साथ एक्ट्रेस ने अपने इस पोस्ट के जरिए लोगों को बड़ा खास मैसेज पहुंचाया है. इस संदेश में एमी ने लिखा है, प्लांट्स खाइए ना कि एनिमल. एमी का कहने का मतलब है कि हमें शाकाहारी होना चाहिए. एमी ने जो अपनी तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें एक में वह पौधे की पत्तियां खाती दिख रही हैं.
एमी जैक्सन का वर्कफ्रंट
बता दें, एमी को पिछली बार इंडियन फिल्म रोबोट 2 (2018) में देखा गया था. अब वह एक और साउथ फिल्म मिशन चैप्टर 1- अचम एनबाथु इलाये से चर्चा में हैं. यह एक तमिल फिल्म है, जिसकी शूटिंग पुरी हो चुकी है. एमी ने इस फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद सेट से एक तस्वीर भी शेयर की थी. वहीं, फिल्म पूरी होने के बाद एमी को बॉयफ्रेंड एड वेस्टिवक संग मुंबई में घूमते हुए देखा गया था.