दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Earth Day 2023 : वर्ल्ड अर्थ डे पर फिल्मी सितारों ने कुछ इस अंदाज में दिखाया नेचर लव, बोले- Go Green

वर्ल्ड अर्थ डे पर फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारों ने अंदाज में नेचर लव दिखाया है. सोशल मीडिया पर किए पोस्ट में प्रकृति के लिए जमकर प्यार नजर आ रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 22, 2023, 3:46 PM IST

मुंबई:दुनिया भर में आज के दिन चेतना और सजगता के साथ वर्ल्ड अर्थ डे मनाया जा रहा है. इस क्रम में फिल्म और टीवी के साथ ही साउथ इंडस्ट्री के सितारे भी पीछे नहीं और सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैंस को अनोखे अंदाज में अवेयरनेस दिखाया और दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. एक्टर जैकी श्रॉफ, एक्ट्रेस दिया मिर्जा, साउथ एक्ट्रेस रकुल प्रीत के साथ ही बिग बॉस फेम टीवी एक्टर शालिन भनोट ने भी पोस्ट शेयर कर प्रकृति प्रेम को दिखाया है.

बता दें कि जैकी श्रॉफ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक क्यूट वीडियो शेयर कर फैंस को बधाई दी है. उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा 'पृथ्वी दिवस का मतलब केवल पेड़ लगाना नहीं है. इसका अर्थ सभी जीवित प्राणियों के लिए प्यार और देखभाल भी है. जैकी की पोस्ट पर टाइगर श्रॉफ और रविना टंडन ने भी कमेंट किया है. जैकी श्रॉफ का प्रकृति और प्राकृतिक चीजों को लेकर अपार प्रेम रहता है. वह कई बार लोगों से पेड़ लगाने की अपील करते नजर आते हैं और लोगों को अक्सर उपहार की तौर पर गमला और पौधा भी गिफ्ट करते नजर आते हैं.

वहीं, आज (22 अप्रैल) एक्टर ने एक दिल को छू लेने वाला वीडियो साझा किया, जहां उन्हें एक छोटे से कीट की देखभाल करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में वह एक कीड़े की मदद करते नजर आ रहे हैं और उसे पानी पिला रहे हैं. वीडियो में दिखाया गया है कि कीट एक लाल मेज पर बैठा है, जब जैकी इसे रिकॉर्ड करता है तो वह अपने जबड़े से पानी पीता है. वहीं, दीया मिर्जा ने भी इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा पृथ्वी हम सभी के पास है और यही हमारा घर है. प्यार, सुरक्षा और सम्मान पाने के लिएप्रत्येक दिन इंद्रधनुष के 7 रंगों की तरह पृथ्वी दिवस मनाएं और बेहतर भविष्य के लिए आज अपना थोड़ा सा प्रयास करें.

छतरीवाली फेम एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने भी इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक विडियो शेयर कर अपना नेचर लव दिखाया. उन्होंने कैप्शन में लिखा पृथ्वी हमें बहुत कुछ देती है और यह उचित समय है कि हम उन्हें कुछ वापस दें और अपनी प्यारी धरती माता की देखभाल करें, जिन्होंने हमें पाला है. इस अर्थडे पर मैं सभी से आग्रह करती हूं कि वे हमारी पृथ्वी की रक्षा करने और अपने हिस्से की जिम्मेदारी को निभाने के लिए बेहतरीन काम करें.

यह भी पढ़ें:SRK Fans: ईद पर 'मन्नत' के बाहर जुटे शाहरुख खान के फैंस, 'पठान' की एक झलक को हैं बेकरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details