मुंबई : 'भाग मिल्खा भाग' के फेम एक्टर फरहान अख्तर का इंदौर में 6 अप्रैल को एक लाइव कॉन्सर्ट होने वाला है. यह कॉन्सर्ट बंसल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी कोकता में होगा. इस बीच कॉन्सर्ट इवेंट का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें तुफान के चलते कॉन्सर्ट का पूरा मंच ढह गया है. इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग सबके सुरक्षित होने की कामना कर रहे है.
दरअसल सोशल मीडिया पर फरहान अख्तर के होने वाले लाइव कॉन्सर्ट वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कॉन्सर्ट के लिए तैयार की गई स्टेज धूल भरी आंधी के चलते पूरी तरह से ढह गई. इस दौरान वहां मौजूद लोग मौके पर पहुंचे और वहां का जायजा लिया. सूत्रों के अनुसार, इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है.
अपने एल्बम इकोस के लिए बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर 6 मई को हार्ड रॉक कैफे कोलकाता होंगे, यहां बॉलीवुड स्टार का एक डिफरेंट साइड देखने का मौका मिलेगा, जो अपनी बॉलीवुड हिट्स पर इंग्लिस इंडिपेंडेंट ओरिजिनल गाते दिखेंगे.
फरहान अख्तर का वर्क फ्रंट
फरहान अख्तर रॉक ऑन, जिंदगी ना मिलेगी दोबारा, दिल धड़कने दो, द स्काई इज पिंक और भाग मिल्खा भाग जैसी फिल्मों में अपने शानदार एक्ट्रिंग के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने 'लक्ष्य' और 'दिल चाहता है' जैसी फिल्मों का भी निर्देशन किया है. फरहान अख्तर बॉलीवुड की सुपरहिट हसीनाओं प्रियंका चोपड़ा, कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट के साथ 'जी ले जरा' के साथ बड़े पर्दे पर दिखेंगे. खबरों की मानें तो यह फिल्म अगले साल रिलीज हो सकती है. इसके अलावा फरहान के प्रोडक्शन हाउस एक्सेल एंटरटेनमेंट की दो फिल्में 'फुकरे-3' और 'खो गए हम कहां' हो, जो जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
यह भी पढ़ें :बचपन की क्यूट फोटो शेयर कर बहन ने अपने स्टार भाई को विश किया बर्थडे, जानें कौन है मासूम एक्टर?