दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

वर्ल्ड कप में हार से 'डंकी' का पहला गाना 'लूट-टूट' पोस्टपोन, डायरेक्टर के बर्थडे पर आज होना था रिलीज, जानें अब... - डंकी का पहला गाना लूट टूट रिलीज

Dunki First Song Loot Toot Delayed : टीम इंडिया के विश्व कप हारने की वजह से शाहरुख खान की फिल्म डंकी का पहला गाना लूट टूट आज रिलीज होना था, जिसे पोस्टपोन कर दिया गया. आज डंकी के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी का बर्थडे है.

SRK
शाहरुख खान

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 20, 2023, 1:17 PM IST

हैदराबाद :बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान ने मौजूद साल में 'पठान' और 'जवान' जैसी दो ब्लॉकबस्टर फिल्में देकर इंडियन सिनेमा पर एक बार फिर अपना दबदबा कायम कर लिया है. अब साल 2023 के जाते-जाते शाहरुख खान अपनी अपकमिंग फैमिली-कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'डंकी' से धमाल करने जा रहे हैं. फिल्म का टीजर पहले ही शाहरुख के फैंस के बीच छा गया है. अब फिल्म का पहला गाना 'लूट टूट' रिलीज होने जा रहा है. गौरतलब है कि आज 20 नवंबर को 'डंकी' के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी का 61वां बर्थडे है और इस मौके पर फिल्म का पहला गाना रिलीज हो सकता था, लेकिन टीम इंडिया के विश्व कप हारने से यह डिले हो गया है.

कब रिलीज होगा डंकी का पहला गाना ?

बता दें, बीती 2 नवंबर को शाहरुख खान के बर्थडे पर फिल्म 'डंकी' का मजेदार टीजर रिलीज हुआ था. तब से शाहरुख के फैंस को फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का पहला गाना रिलीज होने जा रहा है. बता दें, आज 20 नवंबर को डंकी का पहला गाना 'लूट टूट' रिलीज होना था , लेकिन बीती 19 नवंबर की रात टीम इंडिया के वर्ल्ड कप हारने से इसे डिले कर दिया गया है. अब इस हफ्ते के अंदर डंकी का यह गाना जल्द से जल्द रिलीज होने जा रहा है. इस गाने को शाहरुख खान रिलीज करेंगे.

डंकी के बारे में

मुन्नाभाई एमबीबीएस, लगे रहे मुन्नाभाई, 3 इडियट्स, पीके और संजू जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के डायरेक्टर राज कुमार हिरानी पहली बार शाहरुख खान के साथ काम करने जा रहे हैं. बता दें, राजकुमार और शाहरुख की जोड़ी पहली बार मुन्नाभाई एमबीबीएस फिल्म से नजर आती, लेकिन फिल्म शूट करने के बाद शाहरुख खान ने किसी कारणवश यह फिल्म बीच में ही छोड़ दी.

अब 20 साल बाद यह जोड़ी फिल्म डंकी से साथ आ रही है. इस फिल्म में शाहरुख खान एक आर्मी जवान के किरदार में हैं. फिल्म में तापसी पन्नू, विक्की कौशल और बोमन ईरानी लीड रोल में हैं. फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज होगी.

ये भी पढे़ं : शाहरुख खान की बैक-टू-बैक हिट से डरे हॉलीवुड फिल्म 'एक्वामैन 2' के मेकर्स, 'डंकी' के सामने बदली रिलीज डेट

ABOUT THE AUTHOR

...view details