हैदराबाद :बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान ने मौजूद साल में 'पठान' और 'जवान' जैसी दो ब्लॉकबस्टर फिल्में देकर इंडियन सिनेमा पर एक बार फिर अपना दबदबा कायम कर लिया है. अब साल 2023 के जाते-जाते शाहरुख खान अपनी अपकमिंग फैमिली-कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'डंकी' से धमाल करने जा रहे हैं. फिल्म का टीजर पहले ही शाहरुख के फैंस के बीच छा गया है. अब फिल्म का पहला गाना 'लूट टूट' रिलीज होने जा रहा है. गौरतलब है कि आज 20 नवंबर को 'डंकी' के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी का 61वां बर्थडे है और इस मौके पर फिल्म का पहला गाना रिलीज हो सकता था, लेकिन टीम इंडिया के विश्व कप हारने से यह डिले हो गया है.
कब रिलीज होगा डंकी का पहला गाना ?
बता दें, बीती 2 नवंबर को शाहरुख खान के बर्थडे पर फिल्म 'डंकी' का मजेदार टीजर रिलीज हुआ था. तब से शाहरुख के फैंस को फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का पहला गाना रिलीज होने जा रहा है. बता दें, आज 20 नवंबर को डंकी का पहला गाना 'लूट टूट' रिलीज होना था , लेकिन बीती 19 नवंबर की रात टीम इंडिया के वर्ल्ड कप हारने से इसे डिले कर दिया गया है. अब इस हफ्ते के अंदर डंकी का यह गाना जल्द से जल्द रिलीज होने जा रहा है. इस गाने को शाहरुख खान रिलीज करेंगे.