हैदराबाद : बॉलीवुड से साल 2023 की सबसे बड़ी और आखिरी फिल्म 'डंकी' कल 21 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है. वहीं, साउथ सिनेमा से साउथ सुपरस्टार प्रभास स्टारर फिल्म 'सालार' 22 दिसंबर को रिलीज होगी. दोनों ही फिल्मों की बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर मानी जा रही है. सुपरस्टार शाहरुख खान और प्रभास की फिल्में 'डंकी' और 'सालार' को साल 2023 का सबसे बड़ा बॉक्स ऑफिस क्लेश माना जा रहा है. अब देखना यह है कि बॉक्स ऑफिस पर कौन बाजी मारता है. वहीं, 'डंकी' के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी और 'सालार' के प्रशांत नील हिट मशीन मान जाते हैं. दोनों डायरेक्टर्स की फिल्में बॉक्स ऑफिस हिलाने में कम नहीं हैं. ऐसे में 'डंकी' और 'सालार' की रिलीज से पहले देखेंगे आखिर किसका बॉक्स ऑफिस सक्सेस रेट हाई है.
'डंकी' के डायरेक्टर का सक्सेस रेट
बता दें, 61 वर्षीय 'डंकी' के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने बीती 19 दिसंबर को बॉलीवुड में अपने बतौर डायरेक्टर 20 साल पूरे कर लिए हैं. साल 2003 में मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' देने वाले राजुकमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी पिछली फिल्म 'संजू' थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया था.
- राजकुमार हिरानी की हिट फिल्में
मुन्ना भाई एमबीबीएस (2003)
लगे रहो मुन्ना भाई (2006)
3 इडियट्स (2009)
पीके (2014)
संजू (2018)
- सालार के डायरेक्टर प्रशांत नील का सक्सेस रेट
वहीं, 43 साल के साउथ फिल्मों के डायरेक्टर प्रशांत नील ने साल 2014 में अपनी पहली फिल्म उग्राम्म रिलीज की थी, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. केजीएफ फेम डायरेक्टर प्रशांत की हिट फिल्में. प्रशांत की पिछली हिट फिल्म रॉकिंग स्टार यश स्टारर केजीएफ चैप्टर 2 थी, जिसने साल 2022 में सबसे ज्यादा (1250 करोड़) का बिजनेस किया था.
प्रशांत नील की हिट फिल्में