हैदराबाद :बॉलीवुड का 'बादशाह' शाहरुख खान ने अपने फैंस को 58वें जन्मदिन पर बड़ा तोहफा पेश किया है. शाहरुख ने अपनी मच-अवेडेट फिल्म 'डंकी' का टीजर आज 2 नवंबर को अपने जन्मदिन पर जारी कर दिया है. शाहरुख के फैंस आधी रात तक उनके बंगले मन्नत के बाहर उनका दीदार करते रहे और ऐसे मेंकिंग खान ने 'डंकी' टीजर जारी कर फैंस के लिए अपना दिल खोलकर दिखा दिया है. शाहरुख के फैंस के लिए आज का दिन किसी बिग सेलिब्रेशन डे से कम नही है. बी-टाउन से लेकर सोशल मीडिया तक सब जगह शाहरुख खान का ही शोर है.
मजेदार है डंकी का टीजर
जैसा की ईटीवी भारत ने पहले ही बताया था कि शाहरुख खान की मच अवेटेड फिल्म डंकी का एक नहीं बल्कि दो टीजर रिलीज होंगे, ठीक वैसा ही हुआ. शाहरुख खान के 58वें बर्थडे पर फिल्म का पहला टीजर जारी किया गया है, जिसमें शाहरुख खान का शानदार रोल देखने को मिल रहा है. 1.48 मिनट का डंकी का टीजर अपनी शुरुआत से मजेदार है और इसमें शाहरुख खान का लुक भी पिछली फिल्मों से अलग दिख रहा है.