दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

शाहरुख खान के फैंस का इंतजार खत्म, 'किंग खान' ने बर्थडे पर रिलीज किया 'डंकी' का मजेदार टीजर - शाहरुख खान का जन्मदिन

Dunki Teaser Out : शाहरुख खान की मच-अवेटेड फिल्म डंकी का टीजर आज उनके 58वें बर्थडे पर रिलीज हो गया है. शाहरुख खान ने अपने एक्स पोस्ट में डंकी का टीजर रिलीज किया है. यहां देखें.

Dunki Teaser Out
शाहरुख खान

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 2, 2023, 11:11 AM IST

Updated : Nov 2, 2023, 12:17 PM IST

हैदराबाद :बॉलीवुड का 'बादशाह' शाहरुख खान ने अपने फैंस को 58वें जन्मदिन पर बड़ा तोहफा पेश किया है. शाहरुख ने अपनी मच-अवेडेट फिल्म 'डंकी' का टीजर आज 2 नवंबर को अपने जन्मदिन पर जारी कर दिया है. शाहरुख के फैंस आधी रात तक उनके बंगले मन्नत के बाहर उनका दीदार करते रहे और ऐसे मेंकिंग खान ने 'डंकी' टीजर जारी कर फैंस के लिए अपना दिल खोलकर दिखा दिया है. शाहरुख के फैंस के लिए आज का दिन किसी बिग सेलिब्रेशन डे से कम नही है. बी-टाउन से लेकर सोशल मीडिया तक सब जगह शाहरुख खान का ही शोर है.

मजेदार है डंकी का टीजर

जैसा की ईटीवी भारत ने पहले ही बताया था कि शाहरुख खान की मच अवेटेड फिल्म डंकी का एक नहीं बल्कि दो टीजर रिलीज होंगे, ठीक वैसा ही हुआ. शाहरुख खान के 58वें बर्थडे पर फिल्म का पहला टीजर जारी किया गया है, जिसमें शाहरुख खान का शानदार रोल देखने को मिल रहा है. 1.48 मिनट का डंकी का टीजर अपनी शुरुआत से मजेदार है और इसमें शाहरुख खान का लुक भी पिछली फिल्मों से अलग दिख रहा है.

विक्की कौशल भी आए नजर

वहीं, डंकी में विक्की कौशल भी अहम रोल में हैं. विक्की के किरदार का नाम सुखी है. शाहरुख खान का हार्डी तो वहीं फिल्म की लीड एक्ट्रेस तापसी पन्नू के रोल का नाम मनु है. फिल्म में शाहरुख खान को एक आर्मी ऑफिसर के रोल में देखें जाएंगे. फिल्म डंकी को मुन्नाभाई एमबीबीएस, लगे रहे मुन्नाभाई, 3 इडियट्स, पीके और संजू जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है.

जल्द रिलीज होगा डंकी का दूसरा टीजर.. वहीं फिल्म डंकी के पहले टीजर के आखिर में बताया है कि डंकी का दूसरी टीजर बहुत जल्द रिलीज होगा. बता दें, फिल्म डंकी आगामी 21 दिसंबर को ग्लोबल और 22 दिसंबर को घरेलू थिएटर्स पर रिलीज होगी.

आपको कैसा लगा डंकी का पहला टीजर...?

ये भी पढ़ें :'लव यू SRK सर', 'जवान' के डायरेक्टर एटली ने शाहरुख खान को विश किया बर्थडे, शेयर की UNSEEN फोटो
Last Updated : Nov 2, 2023, 12:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details