हैदराबाद :बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान स्टारर साल 2023 की आखिरी फिल्म डंकी का डंका अभी भी बॉक्स ऑफिस पर बज रहा है. फिल्म को रिलीज हुए दो हफ्ते से ज्यादा का समय हो गया है. फिल्म बीती 21 दिसंबर को वर्ल्डवाइड रिलीज हुई थी. डंकी ने अब तक 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. शाहरुख खान ने लगातार तीन फिल्में हिट की हैं, जो अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है. अब फिल्म की सक्सेस पार्टी की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. इन तस्वीरों में शाहरुख खान, फिल्म डंकी के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी और फिल्म में साइड रोल में दिखे एक्टर अनिल ग्रोवर दिख रहे हैं.
कमाल के कॉमेडियन और बॉलीवुड एक्टर सुनील ग्रोवर के भाई अनिल ग्रोवर ने अपने इंस्टाग्राम पर शाहरुख खान और फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी संग तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों के साथ अनिल ने लंबा चौड़ा नोट लिखा है. साथ ही अपने इस पोस्ट में शाहरुख खान और डायरेक्टर समेत सभी स्टारकास्ट, फैंस और अपने दोस्तों के प्रति आभार जताया है.