दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: 'पठान' या 'जवान' नहीं, ये है 'King Khan' की फेवरेट फिल्म, SRK बोले- This is... - एसआरके

SRK Day: शाहरुख खान ने अपने 58वें जन्मदिन पर अपने फैंस के लिए इवेंट होस्ट किया है. इवेंट से कई सारे वीडियो सामने आ रहे हैं. एक वीडियो में किंग खान ने खुलासा किया है कि 2023 की उनकी फेवरेट फिल्म कौन की है. आइए जानते हैं इसके बारे में...WA

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 2, 2023, 7:05 PM IST

Updated : Nov 2, 2023, 8:41 PM IST

मुंबई: शाहरुख खान आज, 2 नवंबर को अपना 58वां जन्मदिन मना रहे हैं. अपने खास दिन पर सुपरस्टार ने इस साल की अपनी तीसरी फिल्म डंकी का टीजर जारी किया, जिसे देख फिल्म को लेकर फैंस का एक्साइटमेंट लेवल हाई हो गया है. इतना ही नहीं किंग खान ने अपने खास फैंस के लिए एक इवेंट होस्ट किया है, जहां से काफी सारे वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है. इस वीडियो में किंग खान ने इस साल की अपनी फेवरेट फिल्म के बारे में खुलासा किया है.

शाहरुख खान के एक फैन पेज ने किंग खान के एसआरके डे के कई वीडियो शेयर किए हैं, जिसमें एक वीडियो में किंग खान ने इस साल की अपनी फेवरेट फिल्म के बारे में बात करते दिख रहे हैं. वीडियो में किंग खान कहते है कि इस साल की उनकी फेवरेट फिल्म जो कि डंकी हैं. जो इंस्पायर , लव और ह्यूमन स्पीरिट हैं.

एक अन्य वायरल वीडियो में किंग खान ने राजकुमार हिरानी के साथ काम करने और फिल्म डंकी के बारे में जिक्र करते हुए बताया, 'हम पिछले 2-2.5 सालों से डंकी बना रहे हैं और आज उसकी पहली झलक, उसका पहला ड्रॉप 'द डंकी ड्रॉप', क्योंकि हर इतने कूल है कि अब हम भी ड्रॉप बोलते हैं. तो, डंकी ड्रॉप बन चुका है. कोशिश होगी कि आगे भी चीजे दिखाते रहेंगे.'

किंग खान के जन्मदिन पर उनकी बेटी सुहाना खान ने थ्रोबैक तस्वीरें शेयर कर उन्हें बर्थडे विश किया है. वहीं, उनकी खास दोस्त काजोल, फराह खान, करण जौहर, कृति सेनन समेत अन्य सेलेब्स ने सोशल मीडिया के जरिए उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Nov 2, 2023, 8:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details