WATCH: शाहरुख खान के सिग्नेचर पोज से 'डंकी' के टाइटल तक, ड्रोन शो से जगमगा उठा दुबई - दुबई में शाहरुख खान
Dunki Promotion in Dubai: शाहरुख खान की आगामी फिल्म 'डंकी' का ऑफिशियल ट्रेलर दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा में चलाया गया. इस दौरान फिल्म के प्रमोशन के लिए स्पेशल ड्रोन शो आयोजित किया गया. देखें वीडियो...
दुबई:सुपरस्टार शाहरुख खान इन दिनों अपनी आने वाली कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'डंकी' के प्रमोशन में व्यस्त हैं. बीते मंगलवार को फिल्म का आधिकारिक ट्रेलर दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा में चलाया गया. किंग खान की फिल्म के प्रमोशन के लिए एक स्पेशल ड्रोन शो भी आयोजित किया गया. इस शो के कई तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
शाहरुख की मौजूदगी में इस पल को देखने के लिए फैंस बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए. शो के दौरान, कई ड्रोन आसमान में रोशनी बिखेरते दिखें. इस दौरान शाहरुख खान के नाम से लेकर 'डंकी' के टाइटल और किंग खान के सिग्नेचर ओपन आर्म पोज के पैटर्न ड्रोन द्वारा आकाश में बनाए गए थे. इस कार्यक्रम की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
'चक दे इंडिया' एक्टर के फैन क्लब एसआरके यूनिवर्स ने ग्रैंड इवेंट से कई तस्वीरें और वीडियो साझा किए है. वायरल तस्वीरों में किंग खान की झलक देखी जा सकती हैं. उन्होंने ब्लैक टी-शर्ट और मैचिंग डेनिम के साथ रेड जैकेट और ब्लैक सनग्लासेस पहना था. दुबई में फिल्म के प्रमोशन के दौरान शाहरुख काफी कूल अंदाज में नजर आए. इस कार्यक्रम में 'डॉन' एक्टर के अलावा फिल्म के निर्देशक राजकुमार हिरानी और लेखक अभिजात जोशी भी मौजूद थे.
'डंकी' की बात करें तो फिल्म में शाहरुख के अलावा तापसी पन्नू, बोमन ईरानी और विक्की कौशल भी मुख्य भूमिका में हैं. अभिजात जोशी, राजकुमार हिरानी और कनिका ढिल्लों की लिखित, 'डंकी' चार दोस्तों की एक दिल छू लेने वाली कहानी है. यह उनके सपनों को साकार करने के लिए शुरू की जाने वाली कठिन लेकिन जीवन बदल देने वाली जर्नी को दिखाता है. रियल लाइफ के अनुभवों से प्रेरित, 'डंकी' प्यार और दोस्ती की एक गाथा है जो इन बेतहाशा असमान कहानियों को एक साथ लाती है. यह फिल्म 21 दिसंबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.