मुंबई: शाहरुख खान अपनी अपकमिंग फिल्म 'डंकी' को लेकर काफी एक्साइडेट हैं. फिल्म के प्रमोशन के लिए वह एक भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं. पठान और जवान के बाद, किंग खान डंकी के ग्रैंड प्रमोशन के लिए के लिए दुबई के ग्लोबल विलेज जाने वाले हैं.
सुपरस्टार शाहरुख खान ने दुबई में दर्शकों को लुभाने के लिए कमर कस ली है. वे फेमस ग्लोबल विलेज में अपनी आने वाली फिल्म का प्रमोशन करेंगे. यह इवेंट 21 दिसंबर, 2023 को डंकी की रिलीज से पहले इस रविवार 17 दिसंबर को रात 9 बजे के लिए निर्धारित समय पर होगा.
ग्लोबल विलेज में शाहरुख खान की एपियरेंस का अनाउंसमेंट थीम पार्क के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल के जरिए की गई थी. यह पहली बार नहीं है जब शाहरुख ग्लोबल विलेज में फैंस से मिलेंगे. 2018 में, उन्होंने उसी स्थान पर अपनी फिल्म जीरो का प्रमोशन किया था.