दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'डंकी' के ग्रैंड प्रमोशन के लिए 'King Khan' ने चुना दुबई का ये Location, यहां देखें इवेंट की पूरी डिटेल - शाहरुख खान डंकी

Dunki in Dubai: 'डंकी' के ग्रैंड प्रमोशन के लिए शाहरुख खान दुबई के ग्लोबल विलेज में पहुंचेंगे. शाहरुख खान, तापसी पन्नू, विक्की कौशल स्टारर फिल्म 21 दिसंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 14, 2023, 6:30 PM IST

मुंबई: शाहरुख खान अपनी अपकमिंग फिल्म 'डंकी' को लेकर काफी एक्साइडेट हैं. फिल्म के प्रमोशन के लिए वह एक भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं. पठान और जवान के बाद, किंग खान डंकी के ग्रैंड प्रमोशन के लिए के लिए दुबई के ग्लोबल विलेज जाने वाले हैं.

सुपरस्टार शाहरुख खान ने दुबई में दर्शकों को लुभाने के लिए कमर कस ली है. वे फेमस ग्लोबल विलेज में अपनी आने वाली फिल्म का प्रमोशन करेंगे. यह इवेंट 21 दिसंबर, 2023 को डंकी की रिलीज से पहले इस रविवार 17 दिसंबर को रात 9 बजे के लिए निर्धारित समय पर होगा.

ग्लोबल विलेज में शाहरुख खान की एपियरेंस का अनाउंसमेंट थीम पार्क के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल के जरिए की गई थी. यह पहली बार नहीं है जब शाहरुख ग्लोबल विलेज में फैंस से मिलेंगे. 2018 में, उन्होंने उसी स्थान पर अपनी फिल्म जीरो का प्रमोशन किया था.

ग्लोबल विलेज, दुबई के प्रमुख मनोरंजन स्थलों में से एक है. यह शॉपिंग और खाने के चीजो के लिए फेमस है. साथ ही यह एंटरटेनमेंट एक्सपीरियंस के लिए भी जाना जाता है. यह बॉलीवुड सितारों और मशहूर हस्तियों का सेंटर प्वाइंट हैं.

राजकुमार हिरानी की निर्देशित कॉमेडी-ड्रामा डंकी में शाहरुख खान, तापसी पन्नू, विक्रम कोचर, बोमन ईरानी और विक्की कौशल अहम भूमिका में दिखेंगे. मेकर्स ने फिल्म के ट्रेलर के साथ तीन गाने जारी कर चुकें है. हाल ही में अरिजीत सिंह की आवाज में 'ओ माही' लॉन्च किया गया है. इस गाने को फैंस से खूब प्यार मिल रहा है. फिलहाल यह फिल्म 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में उतरेंगी.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details