दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: दुबई में 'ओ माही' पर 'King of Romance' का Iconic ओपन आर्म पोज, क्या आपने देखा? - शाहरुख खान ग्लोबल विलेज दुबई

Shah Rukh Khan O Maahi: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान अपनी आने वाली फिल्म डंकी के प्रमोशन के लिए दुबई पहुंचे. एक ग्रैंड इवेंट में किंग खान ने फिल्म के गाने 'ओ माही' पर डांस किया और अपने आइकॉनिक ओपन आर्म पोज को रीक्रिएट किया. देखें वीडियो..

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 18, 2023, 8:49 AM IST

मुंबई:शाहरुख खान अपनी अपकमिंग फिल्म 'डंकी' के प्रमोशन के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. फिल्म के प्रमोशन के लिए वे बीते रविवार को दुबई पहुंचे. दुबई के ग्लोबल विलेज में किंग खान ने अपने फिल्म के लिए एक ग्रैंड इवेंट होस्ट की. इवेंट से किंग खान के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. ग्लोबल विलेज में 'ओ माही' गाने पर डांस करने से लेकर आइकॉनिक ओपन आर्म पोज तक, बादशाह ने सिनेमा लवर्स के लिए यह सब किया.

शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर इवेंट के कई वीडियोज शेयर किए हैं, जिसमें सुपरस्टार का आइकोनिक ओपन आर्म पोज भी है. प्रोडक्शन हाउस ने किंग खान के सिग्नेचर पोज वाले इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'यहां हमारा हार्डी 'डंकी टेक ओवर दुबई' के रूप में ग्लोबल विलेज में हर किसी के दिलों में अपनी जगह बना रहा है. एडवांस बुकिंग अब खुली है इसलिए तुरंत अपने टिकट बुक करें. डंकी गुरुवार, 21 दिसंबर, 2023 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.'

वीडियो में किंग खान को अपनी फिल्म के गाने ओ माही पर डांस करते हुए फैंस को एंटरटेन करते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान किंग खान को अपनी फिल्म के गाने ओ माही पर डांस करते हुए फैंस को एंटरटेन करते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान 'किंग ऑफ रोमांस' ने गाने अपना आइकोनिक ओपन आर्म पोज को रिक्रिएट किया. किंग खान का पोज देख फैंस अपना दिल दे बैठें.

राजकुमार हिरानी की निर्देशित 'डंकी' में शाहरुख खान के साथ तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन ईरानी, विक्रम कोचर, अनिल ग्रोवर, ज्योति सुभाष ने को-स्टार के तौर पर दिखाई देंगे. बॉक्स ऑफिस पर 'डंकी' की टक्कर प्रभास की 'सालार' से होगी. प्रशांत नील निर्देशित यह फिल्म 22 दिसंबर को कई भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details