हैदराबाद: शाहरुख खान जाते हुए साल 2023 में अपनी आखिरी फिल्म 'डंकी' रिलीज करने जा रहे हैं. मौजूदा साल में शाहरुख खान फिल्म 'पठान' और 'जवान' से बॉक्स ऑफिस तगड़ा धमाका कर चुके हैं. अब शाहरुख अपनी फिल्म 'डंकी' से भी वही धमाका करने की फिराक में हैं. 'डंकी' को रिलीज होने में एक हफ्ता भी नहीं बचा है. फिल्म सेंसर बोर्ड से पास हो चुकी है. केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने 'डंकी' को यू/अ सर्टिफिकेट दिया है. वहीं, यू/अ सर्टिफिकेट प्रमाणित फिल्म 'डंकी' का मुकाबला साउथ सुपरस्टार प्रभास की A सर्टिफिकेट फिल्म 'सालार' से होगा.
बता दें, सेंसर बोर्ड ने बीती 15 दिसंबर को फिल्म 'डंकी' का रिव्यू किया और कुछ लिमिटेड कट के साथ इसे यू/अ सर्टिफिकेट थमा दिया. फिल्म का रनटाइम 2.41 घंटे का है यानि 161 मिनट का है. वहीं, फिल्म को रिलीज होने में अब बस 5 दिन बचे हैं. 'डंकी' वर्ल्डवाइड 21 दिसंबर को रिलीज होनी है. इससे पहले फिल्म की रिलीज डेट 22 दिसंबर बताई गई थी, लेकिन इस दिन साउथ सुपरस्टार प्रभास स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म सालार पार्ट 1- सीजफायर रिलीज होने जा रही है. मेकर्स ने 'डंकी' को 21 दिसंबर को रिलीज करने का प्लान किया है.