मुंबई : शाहरुख खान की साल 2023 की आखिरी फिल्म डंकी भी बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही है. फिल्म बीती 21 दिसंबर को वर्ल्डवाइड रिलीज हुई थी और फिल्म ने अब तक 250 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. डंकी ने प्रभास की सालार से एक दिन पहले बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी थी और वर्ल्डवाइड 58 करोड़ से खाता खोला था. वहीं, फिल्म की रिलीज के बीच फिल्म का एक और सॉन्ग मैं तेरा रास्ता देखूंगा रिलीज हो गया है. शाहरुख खान ने आज 27 सितंबर को अपनी फिल्म डंकी से नया गाना मैं तेरा रास्ता देखूंगा रिलीज कर दिया है.
मैं तेरा रास्ता देखूंगा एक हार्ट टचिंग सॉन्ग हैं, जिसमें शाहरुख खान की गिरफ्तारी के बाद तापसी पन्नू को रोत हुए देखा जा रहा है. मैं तेरा रास्ता देखूंगा सॉन्ग को अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा है, जिसे शादाब फरीदी और अल्तमस फरीदी बंधुओं ने गाया है. प्रीतम ने गाने को कंपोज किया है. फिल्म में प्रीतम का म्यूजिक है.
डंकी की डेवाइज कमाई (घरेलू)
पहला दिन- 29.2 करोड़
दूसरा दिन- 20.12 करोड़
तीसरा दिन- 25.61 करोड़