हैदराबाद : शाहरुख खान, विक्की कौशल, तापसी पन्नू और बोमन ईरानी स्टारर फिल्म 'डंकी' की रिलीज का वाला महीना दिसंबर शुरू हो गया है. फिल्म की रिलीज से पहले दूसरा गाना 'निकले थे कभी हम घर से' आज 1 दिसंबर को रिलीज हो गया है. शाहरुख खान इस गाने में अपने पूरी 'डंकी' मंडली के साथ बेहद दुखी और शांत दिख रहे हैं. यह एक ऑडियो सॉन्ग हैं, जिसपर फिल्म की तस्वीरें दौड़ रही हैं. शाहरुख ने इस गाने को शेयर करते हुए घर से बिछड़ने का अपना सालों पुराना दर्द भी एक नोट में शेयर किया है. साथ ही इस सॉन्ग को अपने दिल से लगाकर अपना फेवरेट सॉन्ग बताया है.
'निकले थे कभी हम घर से' के मेकर्स
इस गाने को मशहूर गीतकार जावेद अख्तर ने लिखा है. वहीं, फिल्म इंडस्ट्री के शानदार और दिग्गज सिंगर सोनू निगम ने इसे अपनी आवाज दी है. गाने में प्रीतम का म्यूजिक है.
शाहरुख के दिल की बात
इस सॉन्ग को शेयर करते हुए शाहरुख खान ने अपने दर्द को भी बयां किया है. एक्टर ने लिखा है, 'आज ऐसे ही दिल में आया ये गाना तो आपके साथ शेयर कर रहा हूं, राजू और सोनू नाम से ही लगते हैं अपने ही कोई होंगे और ये गाना जो दोनों ने बनाया है, ये भी अपनों का है, अपने घर वालों का है…अपनी मिट्टी का है... अपने देश की बाहों में सुकून मिलने का है, हम सब कभी ना कभी अपने घर से... गांव से... शहर से... दूर निकल जाते हैं, जिंदगी बनाने के लिए, लेकिन दिल हमारा अपने घरों में ही रहता है... देश में ही रहता है, मेरा फेवरेट फ्रॉम डंकी'.
डंकी के बारे में
मुन्नाभाई एमबीबीएस, लगे रहे मुन्नाभाई, 3 इडियट्स, पीके और संजू जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है. फिल्म डंकी है, इसकी तो गारंटी है, लेकिन क्या शाहरुख खान डंकी से अपनी दो ब्लॉबस्टर फिल्में पठान और जवान की 1000-1000 करोड़ की कमाई की रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे. फिल्म वर्ल्डवाइड 21 दिसंबर को और इंडिया में 22 दिसंबर को रिलीज होगी.