मुंबई : साल 2023 का बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ा क्लेश शुरू होने जा रहा है. एक तरफ बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की साल की आखिरी फिल्म डंकी तो वहीं, बाहुबली फेम साउथ सुपरस्टार प्रभास स्टारर फिल्म सालार पार्ट 1 सीजफायर रिलीज होने के लिए तैयार है. वहीं, दोनों फिल्मों की ए़डवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. इधर, डंकी के ए़डवांस बुकिंग में आए आंकड़े चौंकाने वाले हैं. बता दें, आज से भारत में डंकी की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है.
क्या कह रहे शुरुआती आंकड़े
शाहरुख खान, तापसी पन्नू, विक्की कौशल और बोमन ईरानी फैमिली ड्रामा फिल्म डंकी की एडवांस बुकिंज आज 16 दिसंबर को शुरू हो चुकी है और वहीं, डंकी की एडवांस बुकिंग की शुरुआती रिपोर्ट्स ने चौंका दिया है. बता दें, शाहरुख खान ने मौजूदा साल में फिल्म पठान और जवान से बंपर एडवांस बुकिंग की थी, लेकिन डंकी के साथ ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है. सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो पहले दिन की एडवांस बुकिंग में डंकी के 14 टिकट ही बिकने का आंकड़ास सामने आया है, जिससे उसकी 2320 रुपये की कमाई हुई है. इस डेटा में ब्लॉक सीट्स शामिल नहीं हैं. हालांकि, यह एडवांस बुकिंग बेहद शुरुआती आंकड़े हैं, वहीं, लोगों को डंकी की एडवांस बुकिंग ओपन होने के बारे में भी जानकारी नहीं है. कहा जा रहा है कि डंकी भी पठान और जवान की तरह बॉक्स ऑफिस पर धमाल करेगी.
डंकी की ओवरसीज बुकिंग बीते सप्ताह शुरू हुई थी और डंकी को प्री-सेल्स में ही काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. वहीं, कहा जा रहा है कि वर्ल्डवाइड ए़डवांस बुकिंग को देखते हुए इसे 2.50 मिलियन अमेरिकी डॉलर या उससे भी बड़ी ओपनिंग मिलने की उम्मीद है.
बता दें, डंकी आगामी 21 दिसंबर को वर्ल्डवाइड रिलीज होने जा रही है.