दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Duniya Vijay Birthday: दुनिया विजय ने माता-पिता की कब्र के पास मनाया जन्मदिन - फिल्म भीमा का टीजर

कन्नड़ फिल्म स्टार दुनिया विजय का आज (20 जनवरी, शुक्रवार को) जन्मदिन है. दुनिया ने अपना जन्मदिन माता-पिता की कब्र के पास मनाया, साथ ही अपनी नई फिल्म का टीजर भी लॉन्च किया है.

Duniya Vijay (photo- @duniyavijayofficial Instagram)
दुनिया विजय (photo- @duniyavijayofficial Instagram)

By

Published : Jan 20, 2023, 8:13 PM IST

हैदराबाद: कन्नड़ फिल्म स्टार दुनिया विजय ने शुक्रवार को अपने दोस्तों और प्रशंसकों के साथ शहर के बाहरी इलाके में अपने माता-पिता की कब्र के पास अपना जन्मदिन मनाया. इस मौके पर उन्होंने अपनी नई फिल्म 'भीमा' का टीजर भी जारी किया है. दुनिया विजय ने कहा, 'मुझे दुख है कि मेरे माता-पिता अब नहीं रहे. मैंने उनके लिए एक छोटा सा मंदिर बनवाया है. मैं यहां अपना जन्मदिन मनाने के लिए उत्साहित हूं.

उन्होंने आगे कहा कि मेरे प्रशंसक भी आए हैं और यह सुनिश्चित करना मेरा कर्तव्य है कि उनकी अच्छी तरह से देखभाल की जाए.' 'वीरा सिम्हा रेड्डी में तेलुगू सुपरस्टार बालकृष्ण के खिलाफ दुनिया विजय की नकारात्मक भूमिका ने तेलुगु भाषी राज्यों में दिल जीत लिया है. 'भीमा' उनकी पहली फिल्म 'सालगा' के बाद एक निर्देशक और मुख्य अभिनेता के रूप में उनकी दूसरी फिल्म है. बता दें कि दुनिया विजय का जन्म 20 जनवरी 1974 को में कर्नाटक के कुम्बरनहल्ली में हुआ था. दुनिया विजय का असली नाम बीआर विजय कुमार है. दुनिया विजय को दुनिया विजी के नाम से जाना जाता है. (एजेंसी)

यह भी पढ़ें:South Film Villain : दुनिया विजय समेत ये हैं साउथ के खतरनाक खलनायक, आपको किससे हुई सबसे ज्यादा नफरत?

ABOUT THE AUTHOR

...view details