दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Welcome To Kashmir Trailer : ड्रग्स बेस्ड 'वेलकम टू कश्मीर' का ट्रेलर रिलीज, जानें कब रिलीज होगी फिल्म - वेलकम टू कश्मीर खबर

बॉलीवुड फिल्म 'वेलकम टू कश्मीर' का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है. ड्रग्स पर बेस्ड फिल्म का निर्देशन तारिक भट ने किया है.

Welcome To Kashmir Trailer
वेलकम टू कश्मीर

By

Published : May 7, 2023, 6:49 PM IST

श्रीनगर:तारिक भट द्वारा निर्देशित बॉलीवुड फिल्म 'वेलकम टू कश्मीर' का ट्रेलर आज रिलीज हो चुका है. ड्रग्स से लड़ती दुनिया की झलक दिखाती फिल्म का ट्रेलर पर्यटन सचिव सैयद आबिद रशीद ने रिलीज किया है. फिल्म इसी माह की 26 तारीख को रिलीज होने के लिए तैयारी है. फिल्म वेलकम टू कश्मीर' का ट्रेलर श्रीनगर में रिलीज हुआ है. बॉलीवुड में कश्मीर की पहली फिल्म मानी जाने वाली 'वेलकम टू कश्मीर' फिल्म का उद्देश्य घाटी और उसके लोगों को एक सकारात्मक रोशनी में दिखाना है.

वेलकम टू कश्मीर

बता दें कि 'वेलकम टू कश्मीर' फिल्म महिला सशक्तिकरण और नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ लड़ाई पर केंद्रित है. ट्रेलर रिलीज इवेंट में सचिव पर्यटन ने कहा कि 'एक फिल्म में महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दों को उजागर करते हुए देखना खुशी की बात है. शाह ने कहा कि ड्रग का खतरा दुनिया भर के लिए एक सामाजिक मुद्दा है. यह सुनिश्चित करने के लिए केवल एक विभाग या सरकार की बजाय हम सभी की जिम्मेदारी है कि हमारा समाज इस खतरे के लिए कड़ी मेहनत करे. ट्रेलर आईनॉक्स सिनेमा में लॉन्च हुआ.

आगे बता दें कि 'वेलकम टू कश्मीर' एक लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है, जो कश्मीर में महिला सशक्तिकरण और महिला सुरक्षा के लिए काम करने का सपना देखती है. इसमें मतीना राजपूत और अहमद शाहब शामिल हैं. अहमद ने बताया कि एक कश्मीरी कलाकार के रूप में, यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है कि आज फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया. यहां शहर के सोनवार इलाके में सिनेमाघर आईनॉक्स मल्टीप्लेक्स के फिर से खुलने से स्थानीय कलाकारों को भी मदद मिली है. फिल्म नशे से लड़ने के बारे में है. महिला सशक्तिकरण ने कश्मीरी संस्कृति को छुआ है. मुझे उम्मीद है कि लोग फिल्म को पसंद करेंगे. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन की नई फिल्म नीति ने फिल्म निर्माताओं को घाटी की ओर आकर्षित करने और स्थानीय कलाकारों को बढ़ावा देने में मदद की है. (पीटीआई इनपुट)

यह भी पढ़ें:Fukrey 3 Release Date : आगे खिसकी 'फुकरे 3' की रिलीज डेट, इस दिन थिएटर्स में दस्तक देगी वरुण शर्मा-पंकज त्रिपाठी स्टारर फिल्म

ABOUT THE AUTHOR

...view details