श्रीनगर:तारिक भट द्वारा निर्देशित बॉलीवुड फिल्म 'वेलकम टू कश्मीर' का ट्रेलर आज रिलीज हो चुका है. ड्रग्स से लड़ती दुनिया की झलक दिखाती फिल्म का ट्रेलर पर्यटन सचिव सैयद आबिद रशीद ने रिलीज किया है. फिल्म इसी माह की 26 तारीख को रिलीज होने के लिए तैयारी है. फिल्म वेलकम टू कश्मीर' का ट्रेलर श्रीनगर में रिलीज हुआ है. बॉलीवुड में कश्मीर की पहली फिल्म मानी जाने वाली 'वेलकम टू कश्मीर' फिल्म का उद्देश्य घाटी और उसके लोगों को एक सकारात्मक रोशनी में दिखाना है.
बता दें कि 'वेलकम टू कश्मीर' फिल्म महिला सशक्तिकरण और नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ लड़ाई पर केंद्रित है. ट्रेलर रिलीज इवेंट में सचिव पर्यटन ने कहा कि 'एक फिल्म में महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दों को उजागर करते हुए देखना खुशी की बात है. शाह ने कहा कि ड्रग का खतरा दुनिया भर के लिए एक सामाजिक मुद्दा है. यह सुनिश्चित करने के लिए केवल एक विभाग या सरकार की बजाय हम सभी की जिम्मेदारी है कि हमारा समाज इस खतरे के लिए कड़ी मेहनत करे. ट्रेलर आईनॉक्स सिनेमा में लॉन्च हुआ.