हैदराबाद : अजय देवगन ने फैंस का इंतजार खत्म करते हुए 'दृश्यम 2' का पोस्टर जारी कर दिया है. अजय देवगन ने 28 सितंबर को फिल्म का पोस्टर जारी करते हुए टीजर की रिलीज डेट का खुलासा किया है. साथ ही बताया है कि फिल्म किस दिन रिलीज होगी. इसके साथ ही अजय ने जो फिल्म का पोस्टर जारी किया है, वो बेहद शानदार है.
अजय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म 'दृश्यम-2' का पोस्टर जारी कर लिखा है, '2 और 3 अक्टूबर को क्या हुआ था याद है ना? विजय सलगांवकर की परिवार के साथ एक बार फिर वापसी'. इसी के साथ अजय ने बताया है कि फिल्म की टीजर कल यानि 29 सितंबर को रिलीज होगा.
कैसा है फिल्म का पोस्टर ?
अजय ने जो फिल्म का पोस्टर रिलीज किया है उसमें वह अपने परिवार संग खड़े हैं. अजय के हाथ में फावड़ा, अजय की पत्नी के किरदार में साउथ एक्ट्रेस श्रिया सरन कंधे पर बैग लटकाई खड़ी हैं. वही, अजय की बड़ी बेटी के हाथ में लोहे की रॉड तो और छोटी बेटी के हाथ में एक सीडी ड्राइव है. यह सभी स्वामी चिन्मयानंद जी के आश्रम पंडाल की ओर मुंह करे खड़े हैं. पोस्टर बाईं तरफ फिल्म रिलीज डेट 18 नवंबर 2022 लिखी हुई है.