मुंबई :सुपरहिट फिल्म 'दृश्यम-2' के डायरेक्टर अभिषेक पाठक ने अपने सपनों की रानी और बॉलीवुड एक्ट्रेस शिवालिका ओबेरॉय से शादी रचा ली है. कपल ने गोवा में बड़े ही धूमधाम से यह शादी रचाई है. अब कपल की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. यह नवविवाहित जोड़ा शादी के लिबास में बेहद खूबसूरत दिख रहा है और दोनों के चेहरे पर इस शादी की खुशी की झलक साफ देखने को मिल रही है.
मनीष मल्होत्रा ने बनाए वेडिंग कॉस्ट्यूम
बता दें, अभिषेक और शिवालिका ने बीती 9 फरवरी 2023 को गोवा में एक शानदार जगह पर शादी रचाई है. बता दें, कपल वेडिंग कॉस्ट्यूम में बेहद सुंदर दिख रहा है, जिसे बॉलीवुड के मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है.
चांद से कम नहीं लग रहीं दृश्यम-2 के डायरेक्टर की दुल्हन
शिवालिका शादी के सुर्ख लाल जोड़े में चांद सी दुल्हन लग रही हैं, तो वहीं अभिषेक ने चमकदार क्रीम कलर की शेरवानी पहुनी हुई है. इस शादी में कई बॉलीवुड स्टार्स ने भी दस्तक दी थी, जिसमें अजय देवगन, कार्तिक आर्यन, नुसरत भरूचा, विद्युत जामवाल, सनी सिंह, भूषण कुमार, निर्देशक लव रंजन, इशिता राज शर्मा और कई हस्तियों के नाम शामिल हैं.
बता दें इससे पहले अभिषेक पाठक ने पत्नी शिवालिका ओबेरॉय संग तुर्की में बेहद रोमांटिक अंदाज में सगाई रचाई थी. अभिषेक ने तुर्की में शिवालिका को शादी के लिए भी खूबसूरत तरीक से प्रपोज किया था.
कहां हुई थी पहली मुलाकात ?
बता दें, अभिषेक और शिवालिका की पहली मुलाकात विद्युत जामवाल स्टारर फिल्म 'खुदा हाफिज' के सेट पर हुई थी. इस फिल्म में शिवालिका लीड रोल में थीं. फिल्म को अभिषेक ने ही प्रोड्यूस किया था. बता दें, साल 2022 अभिषेक लिए बेहद खास रहा, क्योंकि उनके डायरेक्शन में बनी पहली फिल्म 'दृश्यम 2' ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की और इधर उनको शिवालिका का साथ मिला.
अभिषेक पाठक के बारे में जानें
गौरतलब है कि 35 साल के अभिषेक 17 साल के थे, जब उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. अभिषेक ने न्यूयॉर्क से फिल्म डायरेक्शन के बारे में पढ़ाई की और फिर एक शॉर्ट फिल्म 'बूंद' बनाई, जिसे नेशनल अवॉर्ड मिला था. वहीं, अभिषेक ने पहली बॉलीवुड फिल्म 'दृश्यम-2' डायरेक्ट की, जिसने 250 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया. अभिषेक एक प्रोड्यूसर भी हैं और फिल्म 'प्यार का पंचनामा' प्रोड्यूस कर चुके हैं.
शिवालिका के बारे में जानें
अभिषेक पाठक की चांद सी दुल्हन शिवालिका ओबेरॉय एक एक्ट्रेस हैं. फिल्म 'खुदा हाफिज' से उन्हें नई पहचान मिली है. वह 27 साल की हैं और सलमान खान की फिल्म 'किक' और 'हाउसफुल-3' में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर चुकी हैं. वहीं, फिल्म 'खुदा हाफिज' से वह बतौर एक्ट्रेस पहली बार पर्दे पर नजर आई थीं, जहां उनकी मुलाकात अभिषेक पाठक से हुई.
ये भी पढे़ं : Mahesh Babu and Namrata : टॉलीवुड 'प्रिंस' महेश बाबू ने शादी की 18वीं सालगिरह पर ऐसे किया विश, पत्नी नम्रता भी हुईं रोमांटिक