दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Dream Girl 2 Trailer OUT : 'ड्रीम गर्ल 2' का मजेदार ट्रेलर रिलीज, 'पूजा' बनकर दिल की धड़कनों को बढ़ा रहे आयुष्मान खुराना - आयुष्मान खुराना

Dream Girl 2 Trailer OUT : आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म ड्रीम गर्ल 2 का मजेदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 1, 2023, 7:21 PM IST

Updated : Aug 1, 2023, 7:44 PM IST

हैदराबाद :बॉलीवुड के शानदार एक्टर आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' का आज 1 अगस्त को ट्रेलर रिलीज हो गया है. दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है और अब ट्रेलर देखने के बाद इस फिल्म की रिलीज का इंतजार करना और भी ज्यादा भारी पड़ने वाला है. कॉमेडी से लबरेज इस फिल्म में अब परेश रावल, राजपाल यादव और मनोज जोशी जैसे दमदार और कॉमेडी के बादशाह एक्टर को फिल्म में जोड़ा गया है. इससे साफ जाहिर है फिल्म ड्रीम गर्ल 2 दर्शकों की उम्मीद से ज्यादा कॉमेडी होने वाली है.

आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल-2 का ट्रेलर का काफी दिलचस्प और मजेदार है. ट्रेलर में पूजा का एक नया अवतार देखने को मिला है, जो काफी खूबसूरत लग रहा है. वहीं, फिल्म में पूजा के किरदार को निभाने वाले आयुष्मान खुराना को अलग-अलग पुरुषों के साथ रोमांटिक बाते करते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान पूजा को शादी करते हुए दिखाया जाता है. दूसरी ओर अनन्या पांडे भी शानदार लग रही है. आयुष्मान के साथ उनकी केमिस्ट्री काफी फ्रेश लग रही है. फिल्म में परेश रावल, अन्नू कपूर, अभिषेक बनर्जी, राजपाल यादव समेत कई अन्य कलाकार अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे.

ड्रीम गर्ल 2 के बारे में

एकता कपूर के बालाजी मोशन पिक्चर्स के तहत बन रही इस फिल्म को राज शांडिल्य ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में एक बार फिर आयुष्मान खुराना 'पूजा' बनकर अपने पीछे हर वर्क के लोगों को नचाते नजर आएंगे. फिल्म के पहले पार्ट में नुसरत भरूचा थी और अब उनकी जगह अनन्या पांडे को दी गई है. फिल्म आगामी 25 अगस्त को रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Aug 1, 2023, 7:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details