Dream Girl 2: 'घर में एकता नहीं है...', 81 साल के जितेंद्र का रोमांटिक अवतार, परिवार के पीठ पीछे कर रहे 'पूजा' से बात - आयुष्मान खुराना ड्रीम गर्ल 2
'ड्रीम गर्ल 2' की 'पूजा' के दीवानों की लिस्ट बढ़ती ही जा रही है. इस लिस्ट में अब दिग्गज अभिनेता जितेंद्र का भी नाम शामिल हो गया है. 'पठान' के बाद सदाबहार एक्टर अपने परिवार से छिपकर पूजा के साथ फ्लर्ट करते दिखें हैं. आइए आपको भी दिखाते हैं जितेंद्र और पूजा की ये गुपचुप बातें...
Etv Bharat
By
Published : Aug 21, 2023, 7:43 AM IST
|
Updated : Aug 21, 2023, 7:57 AM IST
मुंबई:कॉमेडी फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' की रिलीज में चंद दिन बचे हैं. इस बीच, 'पूजा' उर्फ आयुष्मान खुराना के चाहने वाले बढ़ते ही जा रहे हैं. इस बार यह कोई और नहीं बल्कि दिग्गज अभिनेता जितेंद्र हैं. जी हां, 'पठान' के बाद 81 साल के अभिनेता जीतेंद्र ने पूजा से रोमांटिक बात की.
आयुष्मान खुराना ने बीते रविवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर सदाबहार अभिनेता जितेंद्र के साथ एक मजेदार वीडियो शेयर किया. वीडियो में जितेंद्र 'पूजा' को कॉल करते हैं. पूजा कॉल रिसीव करते ही जितेंद्र को 'ओनमस्ते अंकल' बोल देती है, जिस पर एक्टर कहते हैं कि वो उन्हें 'जीतू' कह के पुकारे या फिर जीत. पूजा कहती है कि उन्हें उनका नाम लेने में डर लगता है.
वीडियो में जितेंद्र कहते हैं, 'डर के आगे जीत है और जीत के आगे जितेंद्र.' फिर, जितेंद्र पूजा से पूछते हैं, वैसे तुम आ कब आ रही हो. पूजा कहती हैं, 'आपकी तो घर की बात है. घर पर पूछ लीजिए.' इस पर जितेंद्र कहते है कि घर पर एकता नहीं है. इस दौरान वे अपनी पत्नी शोभा कपूर का भी नाम लेते हैं. फिर वो पूजा से फ्लर्ट करते हुए दिखते हैं. इस मेजदार वीडियो को शेयर करते हुए आयुष्मान ने अपने आगामी फिल्म की एडवांस बुकिंग की जानकारी दी है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'तथैया तथैया हो. ड्रीम गर्ल 2 की बुकिंग कर लो.'
रिलीज से पहले इसके मेकर्स ने फिल्म से दो गाने 'नाच' और 'दिल का टेलीफोन 2.0' जारी कर दिए हैं. फिल्म में आयुष्मान खुराना के अलावा अनन्या पांडे, मनजोत सिंह, राजपाल यादव, परेश रावल, असरानी, मनोज जोशी, सीमा पाहवा और विजय राज भी हैं. यह फिल्म 25 अगस्त को सिनेमाघरों में दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए तैयार है.