हैदराबाद : बॉलीवुड के शानदार एक्टर आयुष्मान खुराना अपनी अपकमिंग कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ड्रीम गर्ल 2 से बहुत जल्द बतौर 'पूजा' लौट रहे हैं. ड्रीम गर्ल 2 में इस बार एक्ट्रेस नुसरत भरूचा नहीं बल्कि स्टार किड अनन्या पांडे नजर आएंगी. यह फिल्म बहुत जल्द रिलीज होने जा रही है और मेकर्स फिल्म की रिलीज से पहले ऑडियंस के लिए बड़ा सरप्राइज लेकर बैठे हैं. अब फिल्ममेकर्स, आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे ने फिल्म से एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में आयुष्मान खुराना एक पर्दे के पीछे खड़े ताकते नजर आ रहे हैं. पोस्टर में आयुष्मान खुराना का आधा रूप लड़के का और आधा रूप लड़की यानि पूजा का दिख रहा है.
इस पोस्ट को शेयर कर एक ही बात कैप्शन में लिखी है कमिंग सून. बता दें, इससे पहले फिल्ममेकर्स ने एक वीडियो शेयर कर बताता था कि ड्रीम गर्ल 2 से आयुष्मान खुराना का बतौर पूजा लुक आगामी 25 जुलाई को रिलीज किया जाएगा.