हैदराबाद : आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे स्टारर कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ड्रीम गर्ल 2 पहले ही दिन फैंस के दिलों पर छा गई. आयुष्मान खुराना ने फिल्म मे एक बार फिर अपने पूजा अवतार से दर्शकों को एंटरटेन किया. 25 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म ने पहले ही दिन शाहनदार कलेक्शन से अपना खाता खोला. राज शांडिल्य के निर्देशन में बनी फिल्म को दर्शकों को पसंद आ रही है और फिल्म की पहले दिन की सफलता देख लगता है कि फिल्म अपने पहले वीकेंड पर जबरदस्त धमाल करेगी. आइए जानते हैं फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन कितना है और फिल्म अपने पहले वीकेंड पर कितना कलेक्शन कर सकती है.
पहले दिन का कलेक्शन
आयुष्मान खुराना, परेश रावल, राजपाल यादव, विजय राज, अभिषेक बनर्जी और मनोज जोशी जैसे शानदार कलाकारों से सजी फिल्म ड्रीम गर्ल 2 ने अपने पहले दिन उम्मीद से ज्यादा कलेक्शन किया है. फिल्म ने पहले दिन 9.7 करोड़ का बिजनेस किया है. इससे पहले रिलीज हुई आयुष्मान की फिल्में चंडीगढ़ करे आशिकी, अनेक, डॉक्टर जी और एन एक्शन हीरो से बेहतर काम ड्रीम गर्ल 2 ने किया है. वहीं, गदर 2 और ओएमीजी 2 के बीच भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा पैसा बटोर लिया है. इधर, रजनीकांत स्टारर फिल्म जेलर ने बॉक्स ऑफिस पर अभी तक कब्जा जमाया हुआ है.
OMG 2 से कम और सत्यप्रेम की कथा से ज्यादा कमाई