मुंबई: ड्रामा हो और 'ड्रामा क्विन' का नाम ना आए ये तो हो नहीं सकता है. जी हां! हम बात कर रहे हैं फिल्म इंडस्ट्री की ड्रामा क्विन मतलब की अक्सर अपनी अजीबो-गरीब हरकतों से लाइमलाइट में छाए रहने वाली एक्ट्रेस और मॉडल राखी सावंत की. राखी सावंत का एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे है, जिसमें वह बुल्डोजर पर चढ़ी हुई नजर आ रही हैं. गजब की बात है कि जेसीबी पर चढ़कर राखी कहीं और नहीं बल्कि पति आदिल के घर और अपने ससुराल पहुंचीं हैं.
WATCH : बुलडोजर पर चढ़कर ससुराल पहुंचीं राखी सावंत ने जमकर किया हंगामा, 'ड्रामा क्विन' का देखिए वीडियो - entertainment news in hindi
'ड्रामा क्विन' राखी सावंत बुलडोजर पर चढ़कर अपने ससुराल पहुंचीं. इस दौरान वह जमकर हंगामा काटती नजर आ रही हैं, देखिए वीडियो.
Published : Sep 25, 2023, 4:02 PM IST
बता दें कि ड्रामा क्विन आए दिन किसी न किसी बात पर अक्सर हंगामा काटती नजर आती हैं और अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. राखी सावंत का हर वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होता है. किसी वीडियो में वह यूजर्स को हंसाती तो किसी में फनी एक्टिंग करती नजर आती हैं. वहीं, वायरल हो रहे लेटेस्ट वीडियो में राखी बुलडोजर पर चढ़कर अपने ससुराल पहुंचीं हैं और उसपर खड़े होकर जमकर हंगामा करती नजर आ रही हैं. राखी वीडियो में जहां जेसीबी पर चढ़ी हुई हैं, वहीं उनके पास नीचे बैंड बाजा वाले खड़े हैं और वह बजा रहे हैं. जानकारी के अनुसार राखी अपने पूर्व पति आदिल के घर यानि कि अपने ससुराल पहुंचें हुए हैं. वीडियो में राखी स्काई ब्लू कलर का सूट और व्हाइट कलर का लॉन्ग श्रग पहने नजर आ रही हैं. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि राखी के आस पास काफी भीड़ जमा है.
गौरतलब है कि राखी सावंत और उनके पूर्व पति आदिल खान दुर्रानी का निकाह होने के कुछ दिनों के बाद से ही विवाद चल रहा है. दोनों अक्सर मीडिया में एक-दूजे पर आरोप लगाते नजर आते हैं. इस बीच इंडस्ट्री की एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता भी आदिल खान की समर्थन में उतर गई हैं. इसके साथ ही तनुश्री ने राखी पर कई आरोप भी लगाए हैं. यहां तक कि राखी पर आरोप लगाते हुए तनुश्री ने यह भी कहा कि उनकी शादी न होने की वजह भी राखी ही हैं.