हैदराबाद :बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरुख खान की हालिया रिलीज फिल्म 'जवान' ने इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ राजनीति में भी हलचल मचा दी है. कहने को जवान शाहरुख खान की एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, लेकिन फिल्म में चुनाव पर दिए शाहरुख खान के बड़े मैसेज ने राजनीति में खलबली मचा दी है. अब उत्तर प्रदेश के डॉक्टर और राइटर कफील खान ने फिल्म जवान देखने के बाद शाहरुख खान से मिलने की इच्छा जताई है. गौरतलब है कि फिल्म जवान ने कफील खान को भावुक कर दिया और उन्होंने जमकर शाहरुख खान की तारीफ की है.
किस सीन से प्रभावित हुए डॉक्टर कफील ?
डॉक्टर कफील खान ने अपने ओपन लेटर में लिखा है, फिल्म गोरखपुर में इंसेफ्लाइटिस केस पर दिखाए गए सीन ने मुझे काफी प्रभावित किया है, मेरा इस घटना और उसके प्रभावों से पर्सनल कनेक्शन रहा है और इस फिल्म में इसे दिखाने के लिए अभिभूत हूं, हालांकि इसमें मेरा कोई जिक्र नहीं है, लेकिन सान्या मल्होत्रा का डॉक्टर ईरम का रोल मेरे अनुभवों को फील कराता है, हालांकि फिल्म में आरोपियों को मिली सजा को देखते हुए सुकून मिलता है, लेकिन दुर्भाग्य यह है कि असल आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं, मैं खुद अपनी नौकरी को वापस लेने के लिए संघर्ष कर रहा हूं, इस केस में 63 बच्चों के पेरेंट्स न्याय का इंतजार कर रहे हैं'.
बता दें, फिल्म जवान बीती 7 सितंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसने अभी तक वर्ल्डवाइड 1060 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. हिंदी सिनेमा में जवान वर्ल्डवाइड कमाई करने के मामले में दूसरे और घरेलू सिनेमा पर पहले नंबर है. इंडियन सिनेमा में सबसे ज्यादा कमाई आमिर खान की फिल्म दंगल (2023 करोड़) ने की है.
ये भी पढे़ं : Jawan Box Office Collection Day 24 : 'जवान' ने तोड़ा 'पठान' की वर्ल्डवाइड कमाई का रिकॉर्ड, 24 दिनों में इतना हुआ कलेक्शन