मुंबई:फरहान अख्तर ने हाल ही में अपने आगामी फिल्म डॉन-3 के बारे में घोषणा की थी, जिसमें उन्होंने बताया कि इस बार फिल्म ने डॉन का किरदार बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह निभाएंगे. इससे पहले इस किरदार को बॉलीवुड के 'शाहजहां' अमिताभ बच्चन और 'बादशाह' शाहरुख खान ने निभाया थाय फरहान ने 2006 में 1978 की बिग बी स्टारर 'डॉन' का रीमेक बनाया था, जिसके बाद उन्होंने 2011 में सीक्वल के साथ फिल्म को एक फ्रेंचाइजी में बदल दिया. शाहरुख खान की फिल्म में अर्जुन रामपाल भी नजर आए थे. एक्टर ने अब तीसरे पार्ट में रणवीर सिंह के मुख्य भूमिका पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्हें लगता है कि रणवीर फिल्म के लिए अपना बेस्ट शॉट दे पाएंगे.
एक इंटरव्यू में अर्जुन रामपाल से 'डॉन 3' में बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की कास्टिंग के बारे में कुछ सवाल पूछा गया, जिसके बाद अर्जुन रामपाल ने अपनी राय देते हुए कहा, 'मेरे ख्याल से यह अच्छा है. यह वैसा ही है जब आप बॉर्न अल्टीमेटम, या बॉर्न आइडेंटिटी या जेम्स बॉन्ड (फिल्म) करते हैं. डॉन उस तरह का एक फ्रेंचाइजी का प्रकार है. इसलिए, इसकी जिम्मेदारी रणवीर को दी जा रही और मुझे लगता है कि वह एक शानदार एक्टर है तो वह इसे बहुत ही बेहतरीन तरीके से कर ले जाएगा. इसके लिए उन्हें ऑल द बेस्ट.'