मुंबई:जादूई आवाज के जादूगर...फिल्म इंडस्ट्री के लाजवाब सिंगर अरिजीत सिंह का गाना सुनने के बाद इंसान अपनी दूनिया में खो ही जाता है. ब्रेकअप हो या पैचअप यहां तक की पार्टी सॉन्गस में भी अरिजीत का जादू सिर चढ़कर बोलता है. अरिजीत का गाया कोई भी गाना हो वह शर्तिया सुपरहिट होना ही है. लिहाजा, दिन ब दिन अरिजीत की फैन फॉलोइंग बढ़ती जा रही है. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक कुत्ता अरिजीत सिंह का गाना सुनकर अजीब हरकत करता नजर आ रहा है. क्यूट वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं.
WATCH : दिल का दरिया...अरिजीत सिंह का गाना सुन डॉगी ने की ऐसी हरकत, वीडियो देख हैरत में पड़ जाएंगे आप! - Dog and Arijit Singh Song
Dog and Arijit Singh Song Video: सिंगर अरिजीत सिंह का 'दिल का दरिया' गाना सुनकर डॉगी को अपने प्रीति की याद आ गई और उसने अजीब हरकत कर दी. डॉगी की वीडियो को देखकर आप हैरत में पड़ जाएंगे, देखिए.
Published : Oct 6, 2023, 6:07 PM IST
दिल का दरिया...
बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि सोफे पर एक पालतू डॉग बैठा हुआ है और उसके पीछे टीवी पर बॉलीवुड के कई गाने बज रहे हैं. जुबिन नौटियाल के साथ ही कई गाने ट्यून हो रहे हैं. मगर, डॉगी इस दौरान एकदम शांत होकर बैठा हुआ है. वहीं, जैसे ही अरिजीत सिंह का गाना 'दिल का दरिया' बजना शुरू होता है तो वैसे ही वह डॉग उठकर खड़ा हो जाता है और जोर-जोर से आवाज निकालने लगता है. 'दिल का दरिया' गाना सुपरहिट फिल्म 'कबीर सिंह' का है, साल 2019 में आई फिल्म में शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी लीड रोल में नजर आए थे.
तेजी से वायरल हो रहा वीडियो
डॉगी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और यूजर्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा 'अरिजीत की आवाज का जादू', एक अन्य ने लिखा 'डॉगी को अपनी प्रीति की याद आ रही है'. जो भी हो डॉगी की इस वीडियो को कापी पसंद किया जा रहा है. इस बीच अरिजीत का सोशल मीडिया पर एक वीडियो हाल ही में काफी वायरल हुआ, जिसमें सिंगर को सुपरस्टार सलमान खान औके घर पर देखा गया. ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि दोनों के बीच चल रहा 9 साल पुराना झगड़ा अब खत्म हो चुका है.