Do Patti: 'दो पत्ती' में कृति सेनन ने Co-Producer के रूप में किया डेब्यू, काजोल संग फिल्म की शूटिंग शूरू - दो पत्ती में कृति सेनन काजोल
Do Patti: 'दो पत्ती' की शूटिंग अब शुरू हो गई है. मेकर्स ने सोशल मीडिया पर टीम की कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिसमें कृति सेनन के साथ काजोल भी नजर आ रही हैं. बता दें कि कृति इस फिल्म से को-प्रोड्यूसर के तौर पर डेब्यू कर रही हैं.
Etv Bharat
By
Published : Aug 18, 2023, 8:15 PM IST
|
Updated : Aug 18, 2023, 8:35 PM IST
मुंबई: कृति सेनन और काजोल स्टारर आगामी फिल्म 'दो पत्ती' की शूटिंग अब शुरू हो गई है. मेकर्स ने आज मुंबई में फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. यह फिल्म पहले से कई ज्यादा थ्रिलिंग और सस्पेंस से भरी होगी.
कृति सेनन ने शुक्रवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर सेट से कुछ तस्वीरें शेयर की है. इन्हें शेयर करते हुए उन्होंने अपने आगामी फिल्म के बारे में जानकारी दी है. एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है, दो पत्ती शुरू. यह तितलियां उड़ने के लिए तैयार है. आप सभी के प्यार और आशीर्वाद की जरूरत है.' पहली तस्वीर में कृति सेनन और काजोल, राइटर कनिका ढिल्लन और डायरेक्टर शंशाक चतुर्वेदी के साथ पोज देती नजर आ रही हैं. वहीं अगली तस्वीर में कृति अपने माता-पिता के साथ दिख रही हैं.
कृति के पोस्ट पर काफी सारे कमेंट्स आए हैं. इस नई शुरुआत के लिए उन्हें फैंस और फिल्म इंडस्ट्री के लोगों से बधाइयां और शुभकामनाएं मिल रही हैं. पोस्ट पर फिल्म प्रोड्यूसर एकता कपूर ने लाल दिल वाले इमोजीज के साथ कमेंट कर 'शानदार' लिखा है. वहीं, एक फैन ने लिखा है, 'फ्लाई हाई बटरफ्लाई.' एक दूसरे फैन ने कमेंट किया है, 'बेस्ट ऑफ लक कृति, आपके सपने सच होंगे'.
बता दें कि यह फिल्म कृति सेनन के प्रोडक्शन हाउस 'ब्लू बटरफ्लाइ फिल्म्स' की पहली फिल्म है और इसी फिल्म कृति को-प्रोड्यूसर के तौर पर डेब्यू कर रही हैं. 'दो पत्ती' कत्था पिक्चर्स ने प्रोड्यूस्ड किया है. इसे कनिका ढिल्लन ने लिखा है. फिल्म को डायरेक्ट शशांक चतुर्वेदी ने किया है. ये बीओबी के नाम से भी मशहूर है. इसमें काजोल और कृति सेनन मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.