हैदराबाद :साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार और देसिया मुरपोक्कू द्रविड़ कड़गम (DMDK) पार्टी के फाउंडर विजयकांत का निधन हो गया है. गौरतलब है कि एक्टर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. एक्टर ने चेन्नई के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली. अस्पताल ने बयान जारी करते हुए बताया कि एक्टर और नेता को निमोनिया के चलते भर्ती कराया गया था. एक्टर की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव निकली और इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. विजयकांत का पार्थिव शरीर उनके घर ले जाया गया है. वहीं, पार्टी ने नेता की मौत पर बयान जारी करते हुए कहा कि वह कोरोना पॉजिटिव थे और अस्पताल में वेंटिलेटर पर थे. इधर, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एक्टर और राजनेता के निधन पर शोक जताया है.
पीएम मोदी ने जताया दुख
वहीं, एक्टर की मौत पर पीएम मोदी ने भी दुख जताया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्टर विजयकांत संग अपनी एक तस्वीर शेयर कर उनके निधन पर दुख प्रकट किया है. पीएम मोदी ने लिखा है, थिरू विजयकांत जी की निधन के बारे में जानकर बेहद दुख हुआ, तमिल सिनेमा का लेजेंड, लाखों दिलों में उनका काम आज भी बसा हुआ है, बतौर राजनेता वह जनसेवा के लिए प्रतिबद्ध रहते थे, तमिलनाडु की राजनीति पर उन्होंने गहरा प्रभासव छोड़ा है, उनका जाना काफी खल रहा और उनकी पूर्ति होना मुश्किल है, वह एक घनिष्ठ मित्र थे, कई बार उनसे मुलाकात हुई, इस दुख की घड़ी में परिजनों प्रति मेरी संवेदनाएं, ओम शांति'.