मुंबई: खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने मौजूदा साल की 24 सितंबर को आम आदमी पार्टी के खास नेता और संस्पेडेड सांसद राघव चड्ढा संग राजस्थान के झीलों के शहर उदयपुर के आलीशान किले उदयाविलास में शाही शादी रचाई थी. इस शादी में राजनीति और मनोरंजन की कई हस्तियां शामिल हुई थीं. परिणीति चोपड़ा शादी करने मुंबई से राजधानी दिल्ली अपने ससुराल में आई हैं.
परिणीति ने की दिवाली की तैयारी शुरू
परिणीति शादी के बाद एक दो बार अपने मायके मुंबई भी गई थी और अब दिल्ली में अपने ससुराल में हैं. अपना पहला करवा चौथ मनाने के बाद परिणीति चोपड़ा ने ससुराल में अपनी पहले दिवाली सेलिब्रेशन की तैयारी कर ली है. परिणीति चोपड़ा ने ऑरेंज कलर सूट में अपनी खूबसूरत और नई नवेली दुल्हन के रूप में एक तस्वीर शेयर कर लिखा है, दिवाली की तैयारी शुरू.