हैदराबाद : सिनेप्रेमियों के लिए धमाकेदार न्यूज आई है. अगर आप अक्षय कुमार, अजय देवगन, सलमान खान और कार्तिक आर्यन में से किसी के भी फैन हैं तो यह खबर आपके लिए कमाल की है. ये चारों स्टार्स दिवाली 2024 पर एक साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने आ रहे हैं. जी हां, दिवाली 2024 पर इन चारों स्टार्स की फिल्में एक साथ थिएटर्स में दस्तक देंगी.
प्रेम की शादी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल ही में सलमान को लेकर अपकमिंग फिल्म 'प्रेम की शादी' की ब्रेकिंग न्यूज आई थी. इस फिल्म को सूरज बड़जात्या के निर्देशन में तैयार किया जाएगा. कहा जा रहा है कि यह फिल्म दिवाली 2024 के मौके पर रिलीज की जाएंगी. बता दें, सूरज और सलमान की जोड़ी कई हिट फिल्में दे चुकी हैं, जिसमें हम आपके हैं कौन, मैंने प्यार किया और हम साथ-साथ हैं शामिल हैं.
सिंघम 3
एक्शन डायरेक्टर रोहित शेट्टी का कॉप यूनिवर्स बढ़ता ही जा रहा है. वह अब अजय देवगन के लेकर सिंघम 3 की तैयारी में हैं. रोहित और अजय की जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर हिट है. इस जोड़ी की सिंघम की तीसरी किस्त दिवाली 2024 पर बड़ा धमाका करने वाली है. बताया जा रहा है इस फिल्म में अजय के अपोजिट दीपिका पादुकोण को देखा जाएगा.