Divya Spandana : इस साउथ एक्ट्रेस की मौत की खबर निकली FAKE, यहां से कल लौट रहीं बैंगलोर
अब एक्ट्रेस के निधन की खबरें अफवाह बताई जा रही है. सोशल मीडिया पर कुछ X पोस्ट सामने आए हैं, जिसमें एक्ट्रेस के जिंदा होने की पुष्टि की जा रही है. वही, कांग्रेस पार्टी ने एक भी पोस्ट में कहा है कि एक्ट्रेस जिंदा है.
हैदराबाद :हाल ही में साउथ एक्ट्रेस और कांग्रेस नेता दिव्या स्पंदना को लेकर खबर फैली थी कि दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई थी. कहा गया था कि उनकी मौत बैंकॉक में हुई थी. वहीं, एक्ट्रेस के फैंस, फैमिली और यहां तक कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डी के शिवकुमार ने भी एक्ट्रेस के निधन पर शोक व्यक्त किया था. अब एक्ट्रेस के निधन की खबरें अफवाह बताई जा रही है. सोशल मीडिया पर कुछ X पोस्ट सामने आए हैं, जिसमें एक्ट्रेस के जिंदा होने की पुष्टि की जा रही है. वही, कांग्रेस पार्टी ने एक भी पोस्ट में कहा है कि एक्ट्रेस जिंदा है.
कांग्रेस ने किया कंफर्म
दरअसल, साउथ कांग्रेस पार्टी के X पेज KTL पर दिव्या की तस्वीर शेयर कर लिखा गया है, हमारी पूर्व सोशल मीडिया चेयरपर्सन दिव्या स्पंदना बिल्कुल ठीक हैं, उनके बारे में फैलाई गईं मौत की खबर 100 फीसदी गलत हैं.
दिव्या ने दोस्त संग किया डिनर
इतना ही नहीं दिव्या की मौत की खबर को झूठा साबित करने का एक और सबूत सोशल मीडिया पर आया है. चित्रा सुब्रमन्यम नाम की एक जर्नलिस्ट ने दिव्या के साथ एक रेस्टोरेंट तस्वीरें शेयर कर लिखा है, जेनेवा में बहुत ही ज्यादा होनहार और शानदार महिला दिव्या स्पंदना के साथ मीटिंग के दौरान डिनर किया, हमनें बैंगलोर से जुड़े हमारे प्यार समेत ढेर सारी बातें कीं. बता दें, इस महिला पत्रकार ने स्पंदना के साथ एक तस्वीर भी शेयर की है, जो कि दिव्या द्वारा ली गई सेल्फी है.
बैंगलोर आ रही हैं एक्ट्रेस
महिला पत्रकार ने यह X पोस्ट आज 6 सितंबर को सुबह 11.56 बजे किया है. वहीं, इस महिला पत्रकार ने आज 6 सितंबर को दोपहर 12.15 बजे एक और X पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा है, मैंने आज दिव्या से बात की है, वो बिल्कुल ठीक हैं, कल वो पराग्वे से बैंगलोर आएंगी.
क्या है फैक्ट ?
बता दें, बीती 7 अगस्त को कन्नड़ एक्टर विजय राघवेंद्र की पत्नी स्पंदना का बैंकॉक में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. इसके बाद से लोगों को लगा कि दिव्या स्पंदना की मौत की हो गई और एक नाम होने के चलते दिव्या के मौत की खबर ने सोशल मीडिया पर तेजी पकड़ ली.