हैदराबाद : साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के डीपफेक वीडियो पर बवाल मचा हुआ है. चारों ओर इस वीडियो की आलोचना हो रही है. वहीं, रश्मिका को उनके फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड और साउथ स्टार्स सपोर्ट कर रहे हैं. रश्मिका मंदाना के वायरल डीपफेक वीडियो पर जारा पटेल का रिएक्शन आया है. इस वीडियो में जारा पटेल को ब्लैक रंग के आउटफिट में एलिवेटर में एंट्री करते देखा जा रहा है. वीडियो को मॉर्फ्ड कर जारा की जगह रश्मिका का फेस एड कर इस सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. अब वायरल हो रहे इस वीडियो पर जारा पटेल ने चुप्पी तोड़ी है और अपना रिएक्शन दिया है.
डीपफेक वीडियो पर किया रिएक्ट
रश्मिका मंदाना के डीपफेक वीडियो पर जारा का रिएक्शन
जारा पटेल ने रश्मिका मंदाना के डीपफेक वीडियो पर रिएक्ट करते हुए अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है. जारा ने लिखा है, हाय ऑल, मेरे संज्ञान में एक मामला आया है, जिसमें मेरी वीडियो में एक पॉपुलर एक्ट्रेस का चेहरा लगाया है, इस डीपफेक वीडियो में मेरा कोई रोल नहीं है, मैं दुखी और परेशान हूं, मैं महिला के फ्यूचर को लेकर चिंतित हूं कि वो सोशल मीडिया पर खुद को लेकर सेफ नहीं दिख रही हैं, कृप्या, एक कदम पीछे हटें और सोशल मीडिया पर आप जो कुछ भी देखते हैं, उसका फैक्ट चैक करें, इंटरनेट पर सबकुछ रियल नहीं होता है, जो कुछ भी हो रहा है, उसे देखकर दुखी हूं.
बता दें, रश्मिका के डीपफेक वीडियो को सबसे पहले शेयर कर अमिताभ बच्चन ने इस पर लीगल एक्शन की मांग की थी. इसके बाद मृणाल ठाकुर, नागा चैतन्या समेत कई बॉलीवुड और साउथ स्टार्स ने इस मामले में रश्मिका को सपोर्ट किया. वहीं, रश्मिका ने बिग बी समेत सभी स्टार्स और साथ ही अपने फैंस को भी इस सपोर्ट कि लिए धन्यवाद कहा.