मुंबई: काफी समय से एक्टर हरमन बावेजा फिल्मों से दूर थे. लेकिन अब वे ओटीटी के माध्यम से बॉलीवुड में वापसी करने जा रहे हैं. लेकिन उनके कमबैक से ज्यादा उनके और प्रियंका के अफेयर की अफवाहों की चर्चा हो रही है. दरअसल हरमन की पहली फिल्म 'लव स्टोरी 2050' थी, जिसमें वे प्रियंका के साथ नजर आए थे. इसके बाद ही दोनों के अफेयर की चर्चा बॉलीवुड के गलियारों में चल रही थी.
उस समय दोनों एक्टर्स ने अफेयर की चर्चाओं को लेकर चुप्पी साधी हुई थी. लेकिन हाल ही में हरमन ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात से पर्दा उठाते हुये बताया कि उन अफवाहों मे किसी भी तरह की सच्चाई नहीं थी. उन्होंने प्रियंका के साथ अपने रिलेशन की अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया है.
हरमन सालों बाद फिल्मी दुनिया में वापसी करने जा रहे हैं. वे हंसल मेहता की कोर्टरुम ड्रामा टेलीविजन सीरीज- 'स्कूप' में अभिनय करते हुये दिखाई देंगे. यह सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. हरमन के अलावा इस फिल्म में करिश्मा तन्ना, मो. जीशान अय्यूब, प्रोसेनजीत चटर्जी, तनिष्ठा चटर्जी और देवेन भोजानी जैसे कलाकार भी नजर आएंगे.
दूसरी तरफ प्रियंका अमेरिकन टेलीविजन सीरिज 'सिटाडेल' में दिखाई दे रही हैं. इसके अलावा उनकी हालिया रिलीज अमेरिकन फिल्म 'लव अगेन' थी, जो कि एक रोमांटिक-कॉमेडी ड्रामा फिल्म थी. वहीं अगर उनके बॉलीवुड प्रोजेक्ट की बात की जाए तो वे फरहान अख्तर द्वारा निर्देशित फिल्म 'जी ले जरा' में कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगी.
यह भी पढ़ें:Harman Baweja: हरमन बावेजा के घर गूंजी किलकारी, पत्नी साशा ने बेटे को दिया जन्म