मुंबई :दिशा पटानी के लिए आज यानि 13 जून का दिन बड़ा दिन है. इस दिन एक्ट्रेस अपना बर्थडे सेलिब्रेट करती हैं. इस खास मौके पर दिशा को उनके चाहने वाले खूब विश कर रहे हैं और साथ ही सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर एक्ट्रेस पर प्यार लुटा रहे हैं. वहीं, दिशा पटानी के बर्थडे पर उनके एक्स बॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ के बाद अब रूमर्ड बॉयफ्रेंड एलेक्जेंडर एलेक्स ने भी एक्ट्रेस पर बर्थडे पर प्यार लुटाया है. वहीं, दिशा पटानी ने अपने थैंक नोट में अपने उन सभी साथियों का शुक्रियादा किया है, जो उनके साथ पूरे साल रहे. वहीं. इस पोस्ट में दिशा ने रूमर्ड बॉयफ्रेंड एलेक्जेंडर संग एक खूबसूरत तस्वीर भी शेयर की है.
बता एलेक्जेंडर एलेक्स ने दिशा पटानी संग एक नाइट डेट की तस्वीर शेयर की है, जिसमें दिशा और वह खुद ब्लैक रंग की आउटफिट में हैं. अपनी इंस्टास्टोरी पर यह तस्वीर शेयर कर एलेक्स ने लिखा है, हैप्पी बर्थडे दिशा'.