दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

दिशा पाटनी ने विदेशी 'बॉयफ्रेंड' संग शेयर की कॉजी फोटो, टाइगर श्रॉफ के बाद अब इसे कर रहीं डेट - disha Patani and Aleksandar Alex Ilica

क्या बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी ने विदेशी बॉयफ्रेंड संग नई तस्वीर शेयर अपने नए रिश्ते पर मुहर लगा दी है. बता दें, दिशा पहले एक्टर टाइगर श्रॉफ को डेट कर रही थीं और उनका ब्रेकअप हो चुका है.

दिशा पाटनी
दिशा पाटनी

By

Published : Nov 14, 2022, 10:29 AM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी फिल्म इंडस्ट्री में अपने फिगर और खूबसूरती से फेमस हैं. इसके अलावा उन्हें बॉलीवुड के दमदार एक्टर टाइगर श्रॉफ की एक्स गर्लफ्रेंड के रूप में भी जाना जाता है. अब टाइगर और दिशा के रास्ते अलग-अलग हैं. इस बीच दिशा पाटनी ने फिल्म जगत में एक बार फिर अपने रिलेशनशिप स्टेटस से खलबली मचा दी है. दरअसल, हाल ही में जिस विदेशी 'बॉयफ्रेंड' संग दिशा को डिनर पर स्पॉट किया गया था, अब एक्ट्रेस ने उसी विदेशी मिस्ट्री मैन अलेक्जेंडर एलेक्स इलिक संग कॉजी तस्वीर साझा कर एक बार फिर हंगामा मचा दिया है.

दिशा पाटनी और अलेक्जेंडर एलेक्स इलिक की दिखीं केमेस्ट्री

दिशा पाटनी ने बीती रात मिस्ट्री मैन अलेक्जेंडर एलेक्स इलिक अपनी एक खूबसूर तस्वीर साझा की है. इस तस्वीर को शेयर कर दिशा ने कोई कैप्शन नहीं लिखा है, लेकिन तस्वीर में दोनों की केमेस्ट्री कमाल लग रही हैं. दिशा ने पिंक कलर की शॉर्ट ड्रेस तो मिस्ट्री मैन अलेक्जेंडर एलेक्स इलिक ने स्ट्राइप शर्ट पर ब्लैक पैंट पहनी हुई है. तस्वीर में कपल मिरर सेल्फी लेता दिख रहा है. वहीं, दूसरी तस्वीर दिशा लिफ्ट में खड़ीं अपनी अदाओं में तस्वीर देती दिख रही हैं.

अलेक्जेंडर एलेक्स इलिक और दिशा पाटनी

डिनर डेट पर बोल्ड लुक में दिखीं थी दिशा

इससे पहले दिशा को मिस्ट्री मैन संग डिनर डेट पर देखने के बाद फैंस के बीच खलबली मच गई थी कि आखिर यह मिस्ट्री मैन कौन है. बता दें, दिशा को बीती 8 नवंबर की रात इस मिस्ट्री मैन संग मुंबई के रेस्टोरेंट से बाहर निकलते वक्त स्पॉट किया गया था. दिशा उस वक्त अपने बोल्ड लुक में नजर आईं थी. दिशा डिनर डेट पर मरून कलर के लेसी ब्रालेट और बेल बॉटम जींस में नजर आईं. एक्ट्रेस के साथ रेस्टोरेंट से मिस्ट्री मैन भी बाहर आता हुआ दिखाई दिया, जो लुक्स में टाइगर श्रॉफ को टक्कर दे रहा था.

कौन हैं ये मिस्ट्री मैन?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दिशा जिस मिस्ट्री मैन संग स्पॉट हुईं, वह मॉडल और एक्टर अलेक्जेंडर एलेक्स इलिक (Aleksandar Alex Ilic) हैं. गौरतलब है कि दिशा और अलेक्जेंडर कई मॉडलिंग प्रोडजेक्ट्स के लिए साथ में काम कर चुके हैं. अलेक्जेंडर सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं और आए दिन अपनी नई-नई तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.

यूजर्स ने किया था जमकर ट्रोल

इधर, जैसे ही दिशा और अलेक्जेंडर का डिनर डेट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, वैसे ही यूजर्स हरकत में आ गये थे. एक यूजर ने लिखा था, दिशा अपने बेस्ट फ्रेंड को डेट कर रही हैं'. एक अन्य यूजर ने लिखा है, 'टाइगर अभी जिंदा है'. वहीं, कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं जो टाइगर श्रॉफ को लेकर दुख जता रहे थे. बता दें, हाल ही में एक्टर हाल ही में टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी का ब्रेकअप हुआ है.

ये भी पढे़ं : 'हेरा-फेरी 3' छोड़ने से दुखी हैं अक्षय कुमार! स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से फोटो शेयर कर लिखी ये बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details