हैदराबाद : बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी फिल्म इंडस्ट्री में अपने फिगर और खूबसूरती से फेमस हैं. इसके अलावा उन्हें बॉलीवुड के दमदार एक्टर टाइगर श्रॉफ की एक्स गर्लफ्रेंड के रूप में भी जाना जाता है. अब टाइगर और दिशा के रास्ते अलग-अलग हैं. इस बीच दिशा पाटनी ने फिल्म जगत में एक बार फिर अपने रिलेशनशिप स्टेटस से खलबली मचा दी है. दरअसल, हाल ही में जिस विदेशी 'बॉयफ्रेंड' संग दिशा को डिनर पर स्पॉट किया गया था, अब एक्ट्रेस ने उसी विदेशी मिस्ट्री मैन अलेक्जेंडर एलेक्स इलिक संग कॉजी तस्वीर साझा कर एक बार फिर हंगामा मचा दिया है.
दिशा पाटनी और अलेक्जेंडर एलेक्स इलिक की दिखीं केमेस्ट्री
दिशा पाटनी ने बीती रात मिस्ट्री मैन अलेक्जेंडर एलेक्स इलिक अपनी एक खूबसूर तस्वीर साझा की है. इस तस्वीर को शेयर कर दिशा ने कोई कैप्शन नहीं लिखा है, लेकिन तस्वीर में दोनों की केमेस्ट्री कमाल लग रही हैं. दिशा ने पिंक कलर की शॉर्ट ड्रेस तो मिस्ट्री मैन अलेक्जेंडर एलेक्स इलिक ने स्ट्राइप शर्ट पर ब्लैक पैंट पहनी हुई है. तस्वीर में कपल मिरर सेल्फी लेता दिख रहा है. वहीं, दूसरी तस्वीर दिशा लिफ्ट में खड़ीं अपनी अदाओं में तस्वीर देती दिख रही हैं.
डिनर डेट पर बोल्ड लुक में दिखीं थी दिशा
इससे पहले दिशा को मिस्ट्री मैन संग डिनर डेट पर देखने के बाद फैंस के बीच खलबली मच गई थी कि आखिर यह मिस्ट्री मैन कौन है. बता दें, दिशा को बीती 8 नवंबर की रात इस मिस्ट्री मैन संग मुंबई के रेस्टोरेंट से बाहर निकलते वक्त स्पॉट किया गया था. दिशा उस वक्त अपने बोल्ड लुक में नजर आईं थी. दिशा डिनर डेट पर मरून कलर के लेसी ब्रालेट और बेल बॉटम जींस में नजर आईं. एक्ट्रेस के साथ रेस्टोरेंट से मिस्ट्री मैन भी बाहर आता हुआ दिखाई दिया, जो लुक्स में टाइगर श्रॉफ को टक्कर दे रहा था.