मुंबई: दिशा पटानी और मौनी रॉय अपनी दोस्ती को उजागर करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ती है. इस दमदार जोड़ी को अक्सर साथ में वेकेशन एंजॉय करते हुए देखा जाता है. अब, एक बार फिर, दिशा और मौनी को एक बीच एक वेकेशन मनाते हुए देखा गया है. दिशा ने अपने इस वेकेशन की लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है.
दिशा पटानी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपने वेकेशन की लेटेस्ट तस्वीरो की सीरीज शेयर की है, जिसके कैप्शन में उन्होंने 'थाईलैंड' लिखा है. सीरीज की पहली तस्वीर दिशा पटानी और मौनी रॉय की है. वहीं, एक तस्वीर में दोनों की परछाई की, जिसमें दोनों अपने हाथ से दिल बनाते हुए पोज दिया है. बीच पर रेड बिकनी पहने दिशा ने शानदार पोज दिए है. उन्होंने अपने तस्वीरों की सीरीज में बीच की कई तस्वीरें शेयर की है.